GMCH STORIES

रिफ्लेक्टिव टेप अभियान पुठोली ग्राम पंचायत से शुरू

( Read 6870 Times)

21 Aug 18
Share |
Print This Page
रिफ्लेक्टिव टेप अभियान पुठोली ग्राम पंचायत से शुरू चित्तौडगढ मई माह में एडीआर सेन्टर में हुई द्वितीय सडक सुरक्षा हितधारकों की बैठक में लिए गये निर्णय की अनुपालना में सडक सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी के उद्धेष्य से पुठोली ग्राम पंचायत के ५० से अधिक दोपहिया वाहनों के दोनो ओर एआईएस ०९० मानकों की रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर अभियान की शुरूआत की गयी। प्रत्येक दोपहिया वाहन में पीछे लाल एवं आगे सफेद रंग की टेप लगाई गई एवं वाहन चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप की आवश्यकता, कानून एवं नियम के साथ इसकी उपयोगिता के बारें में बताया। ग्रामवासियों को हिन्दुस्तान जिंक एवं सोसायटी के मिशन की थीम ’स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित राजस्थान‘ के तहत सुरक्षा को प्राथमिक आवष्यकता के बारे में जानकारी देते हुए हाइवे पर मिलने एवं निकलने तथा चलने के सुरक्षित तरीकों के बारें में विस्तार से बताया। ग्राम पंचायतों में वाहनों की श्रेणी के अनुसार सर्वेक्षण किया है जिसके अनुरूप पहले १०० प्रतिषत दोपहिया वाहनों में बाद में ट्रेक्टर ट्रोलियों एवं अन्य वाहनों पर ऐसी टेप लगायी जावेगी। इस अभियान के शुभारम्भ के समय सरपंच कोमल वैष्णव, जन प्रतिनिधि रिकंल वैष्णव ,चन्देरिया थाना स्टाफ, हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर अधिकारी विशाल अग्रवाल, परियोजना समन्वयक तान्या पचौरी एवं प्रशिक्षक छोटु सिंह राणावत उपस्थित थे। सडक सुरक्षा युवा समिति पुठोली के हेमेन्द्र सिंह भाटी,बाबू लाल तेली ने रिफ्लेक्टिव टेप लगाने में सोसायटी की मोबाईल टीम का सहयोग किया। प्रत्येक रविवार को प्रातः ८ से १२ बजे तक पुठोली में रिफ्लेक्टिव टेप कैम्पन चलाकर शतप्रतिषत दोपहियों वाहनों में टेप लगायी जायेगी। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से जुलाई, २०१३ से सडक सुरक्षा मिशन ’राजस्थान सडक सुरक्षा शिक्षा एवं जागृति मिशन’ एक आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रोड सेफ्टी मोबाईल वेन एवं ११ सदस्य प्रषिक्षित टीम के माध्यम से चलाया जा रहा हैं। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता हेतु बीसेफ एवं बीईंग सेफ कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्धेष्य सडक, घर या कार्यस्थल एवं हर स्थान पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना है, सुरक्षा नियम सुरक्षा के लिए बनाये जाते हैं सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए जिससे परिजनों और बच्चों के स्वयं के मन में सुरक्षा के लिये प्रतिबद्धता उत्पन्न हो।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like