GMCH STORIES

जिंक द्वारा कानपुर गाँव में पहची पेयजल सुविधा

( Read 13655 Times)

17 Apr 19
Share |
Print This Page
जिंक द्वारा कानपुर गाँव में पहची पेयजल सुविधा

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जावर पंचायत के कानपुर गाँव में पेयजल मुद्दे के स्थायी समाधन हेतु किये गए बोरवेल, मोटर जीएलआर टेंक का कार्य पूर्ण हो गया है । कानपुर गाँव में पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बोरवेल चिन्हित तीन स्थानो पर १७००० लीटर क्षमता की ३ पेयजल टेंक का निर्माण  किया गया है । जिसके द्वारा गाँव कानपुर के नया ख्ेाडा व दरियाफला में स्थापित ५००० एवं २००० लीटर की कुल ७ टंकिय से ग्रामिणों को पेयजल सुविधा नियमित उपलब्ध होगी ।

 

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वर्ष २००८ से अब तक ग्रामीणों की आवश्यकतानुसार पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन ३ बार ५००० लीटर टेंकर द्वारा की जाती रही है। २००९-२०१० में खेड फला में जिंक द्वारा पनघट निर्माण द्वारा पेयजल आपूर्ति हो रही है। २०१७-१८ में नवनिर्मित नंदघर पर १००० भरण क्षमता वाले पनघट का निर्माण किया गया जिसमें आंगनवाडी के पंजीकृत बच्चों व आस-पास के परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। ग्रामीणों की पेयजल की व्यवस्था को स्थायी समाधान करने के लिए आवश्यकता आधारित बोरवेल, टेंकर, मोटर, पाइप लाइन की व्यवस्था से कानपुर गांव  के ५०० ग्रामीण लाभान्वित होगें ।

 

 

 

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like