GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिंक को सखी परियोजना के लिए दैनिक जागरण सीएसआर अवार्ड २०१९ से सम्मानित

( Read 8138 Times)

02 Mar 19
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिंक को सखी परियोजना के लिए दैनिक जागरण सीएसआर अवार्ड २०१९ से सम्मानित

 हिन्दुस्तान जंक को सीएसआर के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु सखी परियोजना के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए दैनिक जागरण सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार  जागरण के सात सरोकारों की कसौटी पर खरे उतरने वाले सार्वजनिक उपक्रमों, कोर्पोरेट घरानों और गैर सरकारी संगठनों को प्रदान किये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक को - महिला सशक्तिकरण श्रेणी सखी परियोजना के लिए पुरस्कृत किया । हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार हेड सीएसआर चन्देरिया स्मेल्टिंग काम्पलेक्स विशाल अग्रवाल और हेड सीएसआर जावर माइन्स अरूणा चीता ने प्राप्त किया ।

दैनिक जागरण द्वारा दिये जाने वाले इन पुरस्कारों में सार्वजनिक उपक्रम में गेल, एनबीसीसी, इण्डियन ऑयल, आएनजीसी, एनटीपीसी, पावरग्रिड, आरइसी, इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड शामिल हुए जबकि कोरपोरेट श्रेणी में अडानी, विलमर, बाल्को, बटरफलाई, अपोलो होटल, वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक उदयपुर, युपीएल भारती फाउण्डेशन जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियाँ शामिल हुई ।एनजीओ वर्ग में अक्षय पात्रा, आगा खाँ, फाउण्डेशन समग्र इम्पावरमेंट फाउण्डेशन आदि शामिल हुए ।

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like