GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिंक ५ एस से सम्मानित

( Read 7631 Times)

28 Dec 18
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिंक ५ एस से सम्मानित क्वालिटी कॉन्सेप्टस २०१८ एनसीक्यूसी द्वारा ३२वें राष्ट्रीय सम्मेलन में हिन्दुस्तान जिंक की केन्द्रीय अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला को ५ एस जापनिज साइंटिस्ट एवं इंजिनियर्स संघ (JUSE) ने प्रमाण-पत्र से २६ दिसम्बर, २०१८ को सम्मनित किया है। इस समारोह का आयोजन ग्वालियर चैप्टर द्वारा एबीवी आईटीएम क्वालिटी सर्कल फोरम इण्डिया में यूनियन ऑफ जापनिज साइंटिस्ट एवं इंजिनियर्स संघ के सहयोग से आयोजित किया गया। हिन्दुस्तान जिंक की सीआरडीएल को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पश्चिमी प्रभाग-एचजे पण्डया और क्यूसीएफआई के अध्यक्ष-एसजे कालोखे द्वारा ५ एस के आवश्यक मानकों को सफलतापूर्वक आरोपण के लिए प्रदान किया गया।

हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार सीआरडीएल के अधिकारी हर्ष त्रिवेदी एवं सुमन कुमार ने ग्रहण किया।

ज्ञातव्य रहे कि द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात् जापान सरकार ने औद्योगिक संगठनों के निर्माण को बढावा दिया। इन संगठनों में से एक जापानी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों का (JUSE) संघ है। जूस (JUSE) ने जापान के सभी प्रमुख उद्योगों के नेताओं एवं विशेषज्ञों को श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने के लिए एक साथ लाया हैं। जूस (JUSE) ने डेमिंग पुरस्कार की स्थापना की है, जो मुख्य रूप से गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like