GMCH STORIES

स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी में महिलाआेंं को मिला नारी गौरव सम्मान

( Read 348 Times)

02 Nov 25
Share |
Print This Page

स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी में महिलाआेंं को मिला नारी गौरव सम्मान


उदयपुर। लघु उद्योग भारती, मुख्य महिला इकाई उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित ‘स्वयं सिद्धा 2025’ प्रदर्शनी के दूसरे दिन महिलाओं की प्रतिभा, नेतृत्व और समाज सेवा को सम्मानित करने हेतु ‘नारी गौरव सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि यूएस ग्रुप ऑफ कॉलेज की प्राचार्या खुशी डिंगल थी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता पर अपने प्रेरक विचार साझा किए। कार्यक्रम में 30 विशिष्ट महिला उद्यमियों, अधिकारियों और समाजसेविकाओं राजस्थान पर्यटन की सहायक निदेशक दिव्याणी वर्डिया, पीएचईडी की कार्यकारी अभियंता श्रीश मेनारिया,रूपा शर्मा  स्वास्थ्य विभाग  की वरिष्ठ विभागाध्यक्ष,जीएसटी की सहायक आयुक्त,  प्राची,बड़गांव की एसडीएम लतिका पालीवाल, लेखांकन अधिकारी महक सनाध्या, श्ांतिराज हॉस्पीटल की ़ रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी भार्गव,सीटीआई की माला सुखवाल, डॉ. शुभा सुराणा, तथा अन्य प्रेरक महिलाओं को ‘नारी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इसी दिन आयोजित लिपन आर्ट एण्ड किचन गार्डन वर्कशॉप्स में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जहां विशेषज्ञों ने पारंपरिक कला और प्राकृतिक जीवनशैली से जुड़े ज्ञान,गीतांजली मेडिकल एण्ड हॉस्पीटल से डॉ. अर्चना ने ‘सर्वाइकल कैंसर एवं महिलाओं के स्वास्थ्य’ पर उपयोगी जानकारी साझा की। वहीं राजेन्द्र टोयोटा की टीम ने अपनी महिला गार्ड द्वारा टेक्निकल एवं सेफ्टी ट्रेनिंग का प्रदर्शन करवाया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा। साथ ही पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल से डॉ. निखिल सिंयाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें और उन्होंने महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like