उदयपुर। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक़्फ़, जयपुर एवं चेयरमैन, जिला एवं ग्रामीण वक़्फ़ उदयपुर की रहनुमाई में रविवार, 2 नवम्बर 2025 को अंजुमन तालीमुल इस्लाम सेंट्रल ऑफिस, उदयपुर में वक़्फ़ प्रॉपर्टीज़ रजिस्ट्रेशन कैम्प का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर तक चला, जिसमें राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक़्फ़, जयपुर की टीम ने मसाजिद, मदरसों और मुतवल्लियों से संबंधित दस्तावेज़ों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया।
अंजुमन सेक्रेट्री जनाब मुस्तफा शेख ने बताया कि यह मुहिम वक़्फ़ संपत्तियों की दस्तावेज़ी मजबूती की दिशा में एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी मुतवल्ली, इमाम और ज़िम्मेदार हज़रत का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस कैम्प में सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान अंजुमन की बैतुल माल कमेटी का पोस्टर भी जारी किया गया। इस कमेटी के माध्यम से उदयपुर शहर की ज़कात को केंद्रीकृत कर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, लड़कियों की शादी, गरीबों के इलाज और अन्य सामाजिक कार्यों में सामूहिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर वक़्फ़ बोर्ड उदयपुर के अध्यक्ष सलीम शेख, अल्पसंख्यक विधि सलाहकार अफसर साहब, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष एडवोकेट कमर, नायब सदर फ़ारूक़ कुरेशी, जॉइंट सेक्रेट्री आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन, काबीना मेंबर तनवीर चिश्ती, इरशाद अली, शहज़ाद खान, अनीस अब्बासी, आदिल शेख सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों के मोतबीर, सदर एवं सेक्रेट्री हज़रात उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ किया गया, जहां सभी ने वक़्फ़ की तरक़्क़ी और दस्तावेज़ी व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।