GMCH STORIES

प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह आज सिंधु महल जवाहर नगर में

( Read 629 Times)

20 Jul 25
Share |
Print This Page

सिंधी समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह  रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु आज झूलेलाल भवन, शक्ति नगर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में पूज्य जैकब आबाद पंचायत के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी ने बताया, सिंधी समाज द्वारा एक भव्य प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह  में कक्षा 6 से 12 तक के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी परीक्षाओं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। यह समारोह समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी मेहनत की सराहना हेतु आयोजित किया जा रहा है।

 

पूज्य सिंधी साहिती पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश आहूजा ने बताया, समारोह में छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं उपरना पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें आगामी कक्षाओं और करियर के चयन के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। 

 

पूज्य खानपुर पंचायत अध्यक्ष किशन वाधवानी ने बताया समाज के शिक्षाविदों द्वारा विद्यार्थियों को आगामी सत्र के लिए काउंसलिंग करके उनको भविष्य के लिए विषय चयन, कड़ी मेहनत और अनुशासन को जीवन में अपनाने का संदेश जाएगा। सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों को उनके योगदान और परिश्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर और ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता की जाएगी।

 

 

 पूज्य प्रताप नगर सिंधी पंचायत अध्यक्ष उमेश मनवानी ने बताया की सिंधी समाज द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह के इस आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए समाज ने विभिन्न कार्यों के लिए टीमें गठित की हैं। इन टीमों को मंच संचालन, अतिथि स्वागत, पुरस्कार वितरण, विद्यार्थियों का सम्मान, फोटोग्राफी, एवं भोजन व्यवस्था जैसे कार्य सौंपे गए हैं। सभी सदस्य मिलकर कार्यक्रम को गरिमामय और प्रेरणादायक बनाने के लिए तत्पर हैं, जिससे विद्यार्थियों को सम्मान के साथ-साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिले।

 

 

पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के महासचिव रामचंद्र चोटरानी और उपाध्यक्ष कैलाश नेभनानी ने बताया, कार्यक्रम की एक विशेष पहल यह भी रहेगी कि सम्मान के साथ-साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन और काउंसलिंग प्रदान कर इस प्रयास का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहित करना है, बल्कि उन्हें सही दिशा भी दिखाना है ताकि वे आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।

 

कार्यक्रम में काउंसलिंग मीनाक्षी भैरवानी, कमलेश आहूजा द्वारा बच्चों के लिए काउंसलिंग कर उन्हें भविष्य के उनके कोर्स के बारे में बताया जाएगा एवं कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन के लिए अशोक पाहुजा, कमलेश राजानी, विक्की राजपाल, डॉ अशोक छांदवानी, चंद्रेश छतलानी, कैलाश डेंबला, कमल पाहुजा, जगदीश निचलानी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like