होंगे विविध आयोजन, विद्यार्थियों को मिलेंगे विशिष्ट पुरस्कार
उदयपुर। संस्कृतभारती भारत सहित विश्व के 26 देशों में संस्कृत के प्रचार प्रसार का संकल्पित कार्य कर रही है।
संस्कृतभारती उदयपुर की ओर से रक्षाबंधन पर आयोजित संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत सप्ताह 2025 के आयोजन की रूपरेखा घोषित कर दी गई है। सप्ताह भर चलने वाले इन आयोजनों में नगर के विभिन्न विद्यालयों, मंदिरों और संस्थानों में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियां होंगी।
संस्कृतभारती के विभाग सह संयोजक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में 5 अगस्त को निंबार्क महाविद्यालय से संस्कृति चेतना यात्रा निकाली जाएगी। 6 अगस्त को आलोक संस्थान में संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता होगी। 7 अगस्त को एमएमपीएस विद्यालय में संस्कृत श्लोक पाठ का आयोजन होगा। 8 अगस्त को डीपीएस स्कूल में श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 9 अगस्त को जगदीश मंदिर में संस्कृत रक्षार्थ रक्षा सूत्र कार्यक्रम रखा गया है। 10 अगस्त को प्रताप गौरव केंद्र पर पौधारोपण और 11 अगस्त को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन होगा।
इन आयोजनों के उपरांत 17 अगस्त 2025, रविवार को प्रातः 11 बजे संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह पेसिफिक विश्वविद्यालय, राजस्थान विद्यापीठ एवं संस्कृतभारती के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में होगा।
समारोह में संस्कृत सेवा में योगदान देने वाले भामाशाहों और संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को ‘संस्कृति गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सत्र 2024-25 में बोर्ड परीक्षा के दौरान संस्कृत विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ‘महर्षि पाणिनि पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा।
इससे पूर्व, संस्कृत सप्ताह 2025 तथा संस्कृत-सम्मेलन पुरस्कार व अलंकरण समारोह के पत्रक का लोकार्पण भी किया गया, जो गत मंगलवार जयपुर में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत एवं राष्ट्रीय सेवा भारती के प्रकाशन प्रमुख मूलचंद सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।