पतंजलि योग परिवार उदयपुर द्वारा मनवाखेड़ा स्थित वीरवाल जैन समाज छात्रावास में 18 मई 2025 से सतत चल इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में नित्य नया अध्याय जुड़ रहा हैं।
संवाद प्रभारी एवं योग साधक जिग्नेश शर्मा ने बताया कि योगीजनों में योग के प्रति सकारात्मक उत्साह एवं उमंग को देखा जा रहा हैं। इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के साथ जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास योग प्रशिक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप अधीक्षक पुलिस रतनसिंह राजपुरोहित ने योगीजन में जोश एवं उमंग पैदा करते हुए योगाभ्यास प्रारम्भ किया। राजपुरोहित द्वारा प्रार्थना, वार्मअप, सूक्ष्म यौगिक क्रिया, स्कंद चालन, दंडासन, वज्रासन, भद्रासन, मंडूकासन, कटी सौंदर्यासन, उष्ट्रासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास भजन व जयकारों के साथ करवाते हुए लाभ व सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
योग शिविर में पतंजलि परिवार उदयपुर के मुकेश पाठक, मोहन सिंह शक्तावत, नरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, शारदा जालौरा, पूर्वेश जालौरा, मनोहर सिंह राठौड़, नाथूलाल धींग, अरविंद बापना, महिपाल चुण्डावत, राहुल वैरागी आदि योगाचार्यों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
आमजन में सकारात्मक रुझान एवं उत्सुकता को देखते हुए पंजीकरण अवधि बढ़ाया गया हैं। इच्छुक अभियार्थी अपना पंजीकरण करवा कर इंटिग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाने हेतु अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकते हैं।
शिविरार्थियों ने योग आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।