पतंजलि योग परिवार उदयपुर द्वारा मनवाखेड़ा स्थित वीरवाल जैन समाज छात्रावास में इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शिविरार्थियों द्वारा उत्साह एवं जोश के साथ योगाभ्यास किया जा रहा हैं।
संवाद प्रभारी एवं योग साधक जिग्नेश शर्मा ने बताया कि युवाओं से लेकर वरिष्ठ योगाभ्यास के लिए अत्यंत हर्ष एवं उत्सुकता के साथ भाग लेकर योग कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं। 18 मई 2025 से सतत चल रहे इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के साथ जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास योग प्रशिक्षक सरला जोशी, मैना जैन, मनोहर सिंह राठौड़ द्वारा प्रार्थना, वार्मअप, सूर्य नमस्कार, चन्द्र नमस्कार, योग निंद्रा, खड़े होकर, बैठ कर, पेट के बल, पीठ के बल किए जाने वाले आसनों के अभ्यास के साथ प्राणायाम का अभ्यास भी करवाया गया।
योग शिविर में पतंजलि परिवार उदयपुर के मुकेश पाठक, योगी अशोक जैन, मोहन सिंह शक्तावत, हीरालाल सुथार, नरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, शारदा जालौरा, पूर्वेश जालौरा आदि योगाचार्यों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
आमजन में सकारात्मक उत्साह एवं उमंग को देखते हुए पंजीकरण चालू हैं। इच्छुक अभियार्थी अपना पंजीकरण करवा कर इंटिग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाने हेतु अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकते हैं।
शिविरार्थियों ने योग आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।