उदयपुर। राजस्थान बोर्ड 12 वीं परीक्षा के घोषित हुए हुए परिणाम में ए-वन सी. सै.स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। कई विद्यार्थियों ने सभी विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वाणिज्य संकाय में छवि प्रजापत ने 91 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में दर्शिका भटनागर ने 84 प्रतिशत प्राप्त कर अपना परचम लहराया।
विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 90 से भी अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल शिक्षकों और अपने माता पिता का मान बढ़ाया है। विद्यालय प्रबंधन समिति व डायरेक्टर डां एम एल चांगवाल ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। विद्यालय की प्रिसिपल श्रीमति ज्योति खमेसरा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है उन्होंने सभी शिक्षकों की भी सराहना की,जिनके सहयोग से यह सम्भव हुआ है।