GMCH STORIES

ब्रह्माकुमारिज़ मोती मगरी स्कीम उदयपुर सेवाकेंद्र में बच्चो के लिए त्रिदिवसीय समर कैंप का अयोजन 

( Read 1337 Times)

23 May 25
Share |
Print This Page

ब्रह्माकुमारिज़ मोती मगरी स्कीम उदयपुर सेवाकेंद्र में बच्चो के लिए त्रिदिवसीय समर कैंप का अयोजन 

उदयपुर :  ब्रह्माकुमारिज़  मोती मगरी स्कीम उदयपुर सेवाकेंद्र में बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए त्रिदिवसीय समर कैंप का अयोजन किया गया | बी के रीता बहन ने बताया कि इस विशेष समर कैंप में 8 से 16 साल के बच्चो को मोटिवेशनल विडियो दिखाए गए ,वैल्यू गेम्स खेलाए गए तथा आध्यात्मिक कहानियों के माध्यम से जीवन मूल्यों की शिक्षा दी गई |  साथ ही उनके लिये ड्राइंग कंपटीशन एवं फैंसी ड्रेस कम्पटीशन रखा गया | मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि बच्चों में पर्यावरण व प्रकृति प्रेम को बढ़ावा देने के लिये सेव अर्थ एन्ड सेव एनवायरमेंट थीम पर सभी बच्चो से  चित्र बनावाये गये | हेल्थ एंड वेलनेस टिप्स दी गई तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों कोई आकर्षक पुरस्कार दिए गए| सभी कलाए बीके भाई बहनों द्वारा सिखाई गई ।
इस कैंप कि विशेषता यह रही के बच्चो साथ उनके पैरेंट्स के लिए भी आध्यात्मिक क्लासेज रखी गई ताकि उनका भी आध्यात्मिक विकास हो सके |
कैंप का समापन ब्रह्मा भोज से हुआ


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like