उदयपुर: डीपीएस उदयपुर ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में जिले का श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं की छात्रा जाहरा अत्तारी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान तथा राजस्थान स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12वीं में अवनी दुग्गर ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया और जिले में द्वितीय स्थान हासिल किया।
विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल 103 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 306 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता, तथा 65 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
यह सभी विद्यार्थी प्राथमिक कक्षा से ही डीपीएस में अध्ययनरत रहे हैं और इन्होंने नियमित रूप से विद्यालय आकर शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई की। इनकी उपस्थिति 95 प्रतिशत से अधिक रही। पूरे वर्ष के अनुशासित और निरंतर प्रयासों से इन्होंने पाठ्यक्रम का सम्पूर्ण अध्ययन किया और यह विशिष्ट सफलता अर्जित की।
डीपीएस उदयपुर वर्षों से अकादमिक उत्कृष्टता में अग्रणी रहा है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि आईआईटी, क्लैट, आईलेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उच्चतम स्थान प्राप्त किए हैं।
विद्यालय शीघ्र ही इन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।