उदयपुर। एनआईएफ ग्लोबल उदयपुर की बी.वॉक की छात्रा उदयपुर की जीतिका जैन को इन्टीरियर डिजाईन क्षेत्र में एक्सीलैंस अवार्ड कल मुंबई के सेंट एन्थेनीज ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। यह जानकारी सीए प्राची मेहता ने देते हुए बताया कि यह शहर के लिये गौरव की बात है कि शहर की यह प्रथम छात्रा है जिसे इस क्षेत्र में यह अवार्ड प्राप्त हुआ है।