GMCH STORIES

बिलोचिस्तान पंचायत की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

( Read 1502 Times)

21 May 25
Share |
Print This Page

बिलोचिस्तान पंचायत की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

उदयपुर । श्री बिलोचिस्तान पंचायत, उदयपुर की नव गठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह शक्तिनगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर उदयपुर मे आयोजित किया गया।

      पंचायत के नवनिर्वाचित महासचिव विजय आहुजा एवं हेमन्त गखरेजा ने बताया कि अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा भगवानों की मूर्तियों के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

     पंचायत के उपाध्यक्ष गुरमुख कस्तूरी एवं मनोज कटारिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि श्रद्धेय सन्त शैलेन्द्र कुमार ब्रजवानी, पंचायत के संरक्षक भीमनदास तलरेजा, हरीश तलरेजा का शाल एवं उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं नव गठित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया।

    पूर्व मे निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी ,महासचिव विजय आहुजा,  उपाध्यक्ष जितेन्द्र तलरेजा, उपाध्यक्ष गुरमुख कस्तूरी, उपाध्यक्ष मनोज कटारिया को अतिथियों द्वारा उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।

  नव गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को मुख्य अतिथि श्रद्धेय सन्त शैलेन्द्र कुमार ब्रजवानी द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश तलदार को भी शपथ ग्रहण कराई।

   महासचिव विजय आहुजा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए शीघ्र ही विभिन्न समितियों का गठन कर पंचायत सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक एवं सेवा कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।

   पंचायत के संरक्षक भीमनदास तलरेजा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र मे उतम श्रेणी मे उत्तीर्ण होने वाले आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन आदि दे कर सहायता प्रदान की जाएगी।

  समाज के सन्त श्री शैलेश कुमार ब्रजवानी गुरू जी ने पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को कहा कि वह पंचायत एवं समाज के उत्थान एवं प्रगति मे सहभागी बन कर सेवा के साथ साथ सामाजिक एकता एवं संगठन को मजबूत करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करे।

   इस अवसर पर पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश कटारिया को पंचायत के सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया है। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सुरेश कटारिया को उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।

   समारोह में नव गठित कार्यकारिणी के सदस्य मोहन तलरेजा, ओमप्रकाश बजाज, अशोक गेरा, प्रकाश फुलानी,होलाराम,अजय साहनी, रमेश कटेजा, महेन्द्र कश्यप, प्रदीप अछपाल, सुरेश गखरेजा, राजकुमार आहुजा,नेवन्द राम कालरा, राजकुमार डोडेजा, संयम चौधरी, दीपक बिलोची, विक्की खत्थड, नरेन्द्र तलरेजा (नारी) ,गिरीश तलदार, प्रेम तलरेजा, प्रकाश बुधराज, दिलीप लुंज, बसन्त गखरेजा प्रशान्त तलरेजा, नरेन्द्र कथुरिया,धीरज तुलसीजा, राजकुमार तुलसिजा, प्रदीप माधवानी ,मुकेश कटारिया, रमेश तलदार उपस्थित थे।

   कार्यक्रम का संचालन गुरमुख कस्तूरी ने किया एवं धन्यवाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश तलदार ने दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like