GMCH STORIES

राजस्थान प्रान्त का एक दिवसीय प्रचार आयाम का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन।

( Read 1602 Times)

14 May 25
Share |
Print This Page

राजस्थान प्रान्त का एक दिवसीय प्रचार आयाम का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन।

उदयपुर में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रचार आयाम का एक दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया 

एकदिवसीय इस वर्ग में कुल चार सत्रों में प्रचार आयाम के विभिन्न घटकों यथा सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपयोग पर विस्तार से चर्चा विशेषज्ञ के द्वारा की गई प्रशिक्षण वर्ग में राजस्थान के प्रत्येक जिले से जिले की प्रचार टोली के तीन सदस्य उपस्थित रहे , प्रशिक्षण वर्ग में कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री महेश जी काले का मार्गदर्शन रहा उन्होंने बताया कि कल्याण आश्रम सुदूर जनजाति क्षेत्र में अपने कार्य एवं सकारात्मक विचार से आज बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच गया है प्रचार के कार्यकर्ताओं को भी आवश्यक है कि इस अच्छे विचार को प्रत्येक सामान्य जनमानस तक पहुंचाने हेतु यथेष्ट प्रयास करें ,प्रांत सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कार्यकर्त्ताओ को बताया कि वर्तमान युग सोशल मीडिया का युग है जिसमे सभी कार्यकर्त्ता अपडेट रहकर सकारात्मक कार्य व विचार के लिए कार्य करें तथा राष्ट्र विरोध गतिविधि वाली पोस्ट को रिपोर्ट करें, विश्व संवाद केंद्र के सचिव श्री प्रवीण की ने बताया कि वर्तमान में अनेक राष्ट्र विरोधी तत्व नकारात्मक विमर्शों को फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे विमर्श को पहचाना व समाज को भ्रमित होने से बचाना भी बहुत महत्वपूर्ण है इस हेतु प्रचार आयाम के कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, मेवाड़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री कौशल मुंदड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रेस नोट लिखने में AI किस प्रकार लाभकारी हो सकता है को विस्तार से समझाया इसी क्रम में प्रांत के सह सोशल मीडिया प्रमुख श्री अभिषेक जी ने पीपीटी के द्वारा ट्विटर इंस्टाग्राम तथा फेसबुक को उपयोग करने के अनेक टूल्स बताएं तथा धन्यवाद ज्ञापित की है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष टी सी डामोर ,प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुल्मी, सह संगठन मंत्री हररतन डामोर प्रदेश महामंत्री वीरेंद्रप्रकाश पंचोली,प्रदेश के निर्माण कार्य प्रभारी जगदीश प्रसाद जोशी, प्रदेश मंत्री रमेश गर्ग,डॉक्टर रामलाल मीणा , प्रांत सह प्रचार प्रमुख अनिल गुप्ता सहित 87 प्रतिभागियों की संख्या रही । कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like