उदयपुर, स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी पंडित पन्नालाल पीयूष की पुण्यतिथि पर शनिवार को अशोकनगर स्थित उनके निवास पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सीमा पंचोली सहित उनके परिजन एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित पीयूष के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित जनों ने उनके साहस, बलिदान और देशप्रेम को याद करते हुए नमन किया।
राजस्थान महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सीमा पंचोली ने कहा, “स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन त्याग और आदर्शों की मिसाल है। हमें उनके विचारों को न केवल याद रखना चाहिए, बल्कि अपने जीवन में उतारने का भी संकल्प लेना चाहिए।”
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “पंडित पन्नालाल पीयूष जैसे महामानव केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा होते हैं। उनका जीवन संघर्षों की प्रेरणादायक गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम का संदेश देती रहेगी।”
इस अवसर पर उनके पुत्र इंद्रदेव आर्य, मनीष शर्मा, रिचा पीयूष, मेधा सर्वा, जयेश पीयूष, रेखा पीयूष, गायत्री आर्य सहित अनेक परिजन एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे राष्ट्रनायकों की स्मृति को जीवित रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
श्रद्धांजलि सभा का उद्देश्य केवल स्मरण नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के वास्तविक नायकों से परिचित कराना और उनके बलिदान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना भी था।
--