(mohsina bano)
उदयपुर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े शुक्रवार को उदयपुर के अल्प प्रवास पर रहे। इस दौरान सर्किट हाउस उदयपुर में अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
राज्यपाल श्री बागड़े बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर सड़क मार्ग से शुक्रवार दोपहर उदयपुर पहुंचे। राज्यपाल के सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल एडीएम शहर वारसिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। तत्पश्चात कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद श्री बागड़े ने महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। वहां प्रषिक्षु आईपीएस मनीषकुमार, एडीएम सिटी वारसिंह, गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी, डिप्टी कमाण्डेंट सीआईएसएफ सुभाष सामोता तथा मावली एसडीएम रमेष सीरवी ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल श्री बागड़े ने विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।