(mohsina bano)
उदयपुर : राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग उदयपुर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाज़ार उदयपुर द्वारा भीषण गर्मी से नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित 'अमृत धारा वितरण महाभियान' को अत्यधिक जनसहभागिता को देखते हुए अब 31 मई 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
इस दस दिवसीय अभियान की शुरुआत में ही विभिन्न वर्गों – जैसे पत्रकारों, डिलीवरी एजेंट्स, पुलिसकर्मियों, निर्माण श्रमिकों और किसानों ने इस पहल का भरपूर लाभ लिया। गर्मी में विशेष उपयोगी इस औषधि को आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार से निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।आयुर्वेद विभाग उदयपुर ने यह सुनिश्चित किया है कि वितरण व्यवस्था प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुचारू रूप से जारी रहे।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने जानकारी दी कि नागरिकों की मांग को देखते हुए अभियान की अवधि को एक माह तक बढ़ाया गया है। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि यह औषधि आयुर्वेदिक पद्धति से निर्मित है और गर्मी से होने वाली आम समस्याओं जैसे हिट वेव, उल्टी- दस्त, जी घबराना,पेट दर्द, सिरदर्द, जलन, थकान, डीहाईड्रेशन में मुफीद इलाज है ।
अमृत धारा पिल्स के प्रमुख लाभ:
हैजा और दस्त से बचाव ।
शरीर को तुरंत शीतलता और ताजगी प्रदान करती है
लू और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव करती है
पाचन शक्ति को संतुलित रखती है
थकान और चक्कर आने की समस्या में राहत देती है प्राकृतिक अवयवों से युक्त, बिना किसी दुष्प्रभाव के उपयोगी है ।
आयुर्वेद विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस जनहितकारी अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और गर्मी के प्रभाव से स्वयं को सुरक्षित रखें। औषधि का सेवन केवल पंजीकृत आयुर्वेद चिकित्सक के मार्गदर्शन में ही करें।
वितरण स्थल:
राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार उदयपुर
समय: प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक
अवधि: अब 31 मई 2025 तक
श्रीमान संपादक महोदय