उदयपुर – लोकजन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय उदयपुर स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन, गायत्री शक्तिपीठ (सर्व ऋतु विलास) में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहरवासियों की सुख-समृद्धि व मंगल के लिए आहुतियां दी गईं।
हवन में प्रमुख रूप से संस्थान अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा, महासचिव जय किशन चौबे, इंद्र सिंह राणावत, नरेंद्र उपाध्याय, सुरेश तंबोली, मनोहरलाल मुंदड़ा, नारायण साहू, राजवर्धन सिंह राणावत, दिलीप रावत, ओमप्रकाश माली, लक्ष्मण जाखड़, भानु राजपूत, देवेंद्र दुबे, शैलेंद्र कुमार, नीतू जैन व भारती सेन ने भाग लिया।
समारोह की अगली कड़ी में शुक्रवार, प्रातः 10 बजे विद्यापीठ विश्वविद्यालय में “उदयपुर: कल, आज और कल” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।