उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का परिंडा अभियान गुरूवार को भी जारी रहा। संस्थान की टीम और पक्षी प्रेमियों ने शिव मंदिर और सार्वजनिक पार्क में परिंडे लगाने के साथ ही आमजन को निशुल्क परिंडे वितरित भी किए।
संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि बड़गांव क्षेत्र में पालड़ी स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संस्थान की सेवा टीम से जुड़े युगल किशोर जोशी, खुशवंत व्यास,गगन शर्मा और प्रज्वल सिंह ने परिंडे लगाए। रामगिरी क्षेत्र में पिंक पर्ल कॉलोनी के पार्क में भी संस्थान की टीम ने स्थानीय पक्षी प्रेमियों के साथ परिंडे लगाए। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि फतहसागर किनारे, देवाली, बड़गांव क्षेत्र में निशुल्क परिंडे वितरित भी किए गए।