उदयपुर। श्री दादू संप्रदाय आचार्य श्री श्री 1008 श्री ओम प्रकाश दास जी महाराज मुख्य पीठ दादू धाम नरायणा गुरुवार को उदयपुर पधारे। महाराज श्री ने यहां न्यू भूपालपुरा स्थित सौरभ एन्कलेव में दादु पंथियों से मुलाकात की और आशीर्वचन दिया। महाराज जी ने कहा कि दादु दयालजी महाराज की वाणी आज भी अमर है। दयाल जी ने सैंकडों सालों पहले मानवीयता और भाईचारे का संदेश दिया। आज हमें उनके रास्ते पर चलने की जरुरत है। उदयपुर शहर में अपने कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मिलकर उन्होंने आसाम के राज्यपाल श्रीमान गुलाबचंद जी कटारिया से भी भेंट की और 16 मार्च को नरायणा दादु धाम में आयोजित किए जा रहे विशाल मेले में पधारने का निमंत्रण दिया। उन्होंने राज्यपाल श्री कटारिया को दुपट्टा प्रसाद देकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान दादु पालका भैराणा के संत गोवर्धन दास जी, संत राम झुलन दास, डाक्टर हेमंत स्वामी, जलदीप स्वामी, संजय चैबीसा, प्रकाश शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनीष शर्मा, मनन शर्मा, नवनीत डांगी नरेश सोनी आदि भक्तगण उपस्थित थे।