GMCH STORIES

प्रशिक्षण में नवाचार करते हुए प्रभावी बनाएं, प्रशिक्षणार्थियों को ऋण सुविधा मिले : कीर्ति राठौड़

( Read 1558 Times)

27 Dec 23
Share |
Print This Page
प्रशिक्षण में नवाचार करते हुए प्रभावी बनाएं, प्रशिक्षणार्थियों को ऋण सुविधा मिले : कीर्ति राठौड़

उदयपुर। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्रीमती राठौड़ ने प्रशिक्षण कार्यों में नवाचारों के साथ तकनीकी पहलुओं को शामिल करते हुए इन्हें और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही। उन्होंने सलूंबर में पत्तल दोना यूनिट स्थापित करने वाले प्रशिक्षणार्थी की सफलता से प्रेरित होकर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में ऐसी यूनिट स्थापित करने का सुझाव दिया। इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए पात्र लोग तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कपड़े के बैग तैयार कर उनके विपणन की संभावना तलाश करने की भी जरूरत बताई। उन्होंने स्कूलों में सौलर सिस्टम स्थापित करने से पूर्व शिक्षा विभाग से सूची प्राप्त कर सक्षम स्तर से अनुमोदित करवाने को कहा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाये जिसमें अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो और प्रशिक्षणों के उपरान्त युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए ताकि युवा स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सकें। उन्होंने प्रशिक्षकों को विभिन्न ऋण सुविधाओं की जानकारी देने एवं पात्रता अनुसार ऋण उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने पूर्व बैठक में हुई चर्चा के आधार पर उदयपुर संभाग में रोजगार बहुल मार्बल प्रोसेसिंग, कटिंग आदि क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिए।
प्रारंभ में आरसेटी के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने संस्थान की अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में अब तक ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, सेलफोन रिपेयरिंग एण्ड सर्विस, कस्टम ज्वैलरी उद्यमी, डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग, इलेक्ट्रिकल मोटर रिवाइंडिंग, घरेलू विद्युत उपकरण सेवा, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, पेपर बैग एण्ड एन्वलप मैकिंग आदि ट्रेड में 49 कैम्प आयोजित किए जा कर कुल 1200 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें 63 प्रतिशत महिलाएं  है। उन्होंने संस्थान की ओर से सोलर लाइट प्रोजेक्ट, भू जल पुनर्भरण, पत्तल दोना युनिट, पौधरोपण आदि क्षेत्रों में किए गए कामों की भी पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।
बैठक में किसान विकास केंद्र बड़गांव के प्रमुख प्रफ्फुल भटनागर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शक्ति सिंह, महिला अधिकारी उपनिदेशक संजय जोशी, जिला उद्योग केंद्र की अधिकारी मंजू माली, रोजगार विभाग से नवीन नाहर, मत्स्य विभाग से सज्जन सिंह देवड़ा, एमपीयूएटी से डॉ.आर.एस.राठौड़, मार्गदर्शी बैंक से हेमराज सोनवाल, नाबार्ड से नीरज यादव, आईसीआईसीआई बैंक से एन.एस.पीपाडा, आरएमजीबी से मयंक चौबीसा, विपिन गांधी, अल्पिता पडियार आदि उपस्थित रहे। आभार आरसेटी के शरद माथुर ने जताया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like