GMCH STORIES

बालकों में पठन प्रवृत्ति का विकास करना आवश्यक

( Read 2271 Times)

11 Dec 23
Share |
Print This Page
बालकों में पठन प्रवृत्ति का विकास करना आवश्यक

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास,भारत महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं सलिला संस्था, सलूंबर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित 14 वें राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन की अध्यक्षता संचय जैन ने की। मुख्य अतिथि डा. संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि डा.ज्योतिपुंज एवं डा.शील कौशिक थीं। संयोजक डा.विमला भंडारी ने सभी का स्वागत किया। प्रथम सत्र उद्घाटन, लोकार्पण, पुरस्कार सम्मान एवं समीक्षा का रहा। सम्मेलन के मुख्य विषय ’संस्कार निर्माण की पौधशाला है बाल साहित्य’ पर गहन विचार विमर्श हुआ।
बाल साहित्य संस्कार निर्माण की पौधशला है इस विषय को केन्द्र में रखते हूए  सम्मेलन के  मुख्य अतिथि  इंडिया नेटबुक्स के निदेशक एवं साहित्यकार डॉ संजीव कुमार ने कहा कि प्रत्येक बाल साहित्यकार को बालक बनकर बाल मनोविज्ञान को समझते हुए बाल साहित्य का सृजन करना चाहिए। आपने जोर देकर कहा कि बच्चों को पुस्तक पठन की ओर प्रेरित करना वतर्मान की बहुत बड़ी आवश्यकता है। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा ने साहित्य को बालक के मानसिक पोषण व सर्वागीण विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।
सलिला की ओर से सलिला विशिष्ट साहित्य सम्मान डॉ. सतीश कुमार को तथा साहित्य  रत्न सम्मान लखनऊ की नीलम राकेश चंद्रा को प्रदान किय गया। जीवनी विधा की लेखन प्रतियोगिता में डा.शील कौशिक एवं नमिता सिंह को प्रथम एवं तरुण कुमार दाधीच, डॉ इन्दु गुप्ता तथा डा. लता अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा श्रेष्ठ लेखन के लिए नीरज शास्त्री एवं शिल्पी पांडे को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ।
सलिला संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्था के 30 वर्षीय सफर से अवगत कराया।  इस अवसर पर सलिल प्रवाह वार्षिकी, आत्मकथाओं का सागर, जीवनियों की गुल्लक एवं द ऑरबिट आई पुस्तकों का लोकार्पण मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही इन पुस्तकों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इन्दु गुप्ता फरीदाबाद ने किया विशिष्ठ अतिथि पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए अकादमी के कार्यों एवं उपलब्धियों की चर्चा की। आपने सलिला संस्था की बाल साहित्य की गतिविधियों की सराहना की। विज्ञान समिति के संस्थापक डॉ. के.एल. कोठारी, युगधारा के संस्थापक डॉ. ज्योति पुंज ने डॉ. विमला भंडारी के कार्यक्रम को बालकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। समारोह के अध्यक्ष बच्चों का देश पत्रिका के सम्पादक संचय जैन ने अपने उद्बोधन में बाल साहित्यकारों को कथनी ओर करनी में भेद नहीं रखने का विमर्श दिया। प्रथम सत्र के अंत में जगदीश भंडारी ने आभार व्यक्त किया।  
     द्वितीय सत्र में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित पैनल चर्चा के अंतर्गत बाल साहित्य में जीवनी विधा लेखन पर कार्यशला आयोजित हुई जिसमें अध्यक्ष डा.संजीव कुमार,,विषय विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार एवं प्रकाश तातेड़ ने विषय का विस्तार से विश्लेषण किया। चर्चा के प्रारम्भ में संयोजक द्विजेंद्र कुमार ने जीवनी विधा पर मूलभूत विचार प्रस्तुत किया। डॉ. विमला भंडारी ने इस सत्र में जीवनी विधा की दिशा में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। अन्त में जगदीश भंडारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like