उदयपुर। द यूनिवर्सल स्कूल फतेहपुरा की ओर से फतहपुरा ब्रान्च में यूनिवर्सल एजुकेशन कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्यअतिथि रोटरी मीरा अध्यक्ष संगीता मुंदड़ा, अध्यक्षता इंटरनेशनल कोच टेनिस बॉल के उपाध्यक्ष कुलदीप राव ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। विशिष्ट अथिति रोटरी मीरा सह-सचिव शीतल मलिक, पूर्व अध्यक्ष वंदना मुथा का स्वागत संस्था निदेशिका मोनिका सिंघटवाडिया ने किया।
प्राचार्य कनिका बहरानी ने बताया कि इस शैक्षणिक कारनिवल में बच्चों द्वारा कई तरह के साइंस, मैथ्स, आर्ट के कई मॉडल्स बना कर प्रदर्शित किया गया। आकर्षक का केंद्र रहे पुनीत पुजारी, विशाखा पालीवाल के मॉडल शरीर कैसे काम करता है, डिजिटल टेक्नोलॉजी का फायदा, प्रतिभा चौहान, निशिता लोहार के रिसायकल ऑफ़ प्लास्टिक, ज्वालामुखी का निर्माण को अभिभावकों ने बहुत सराहा। इस कारनिवल की सबसे ख़ास बात यह रही की नंदिनी बिलवाल, राकेश नागदा, दक्ष सुथार, दीक्षिका सिंह सोलंकी द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और आर्ट कलाकृतिया इतनी पसंद आई की अभिभावकों ने इनको खरीद ही लिया। इससे बच्चों में स्टार्ट्स-अप की तरफ अपनी रूचि बढे। कुंदन सिंह राव अमिताभ बच्चन बने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जितने वालों को इनाम विद्यालय निदेशक शुभम सिंघटवाडिया ने दिये। मैजिक बोर्ड को नंदिनी चारण, नविधा पूर्बीया, राखी आर्या ने जादू दिया। इंग्लिश एग्जिबीशन में अंजलि झाला, कनिष्का मेघवाल, ज़ोरीन शेख, हिमांशी राठौड़, अनन्या मीणा और हिन्दी एग्जिबीशन में मोक्षिता मोजावत, अक्षराज देवड़ा, हर्षित दर्शना, दिव्या टोडावत, सोशल एग्जिबीशन में मोहित शर्मा, नैन्सी डांगी, खुश्बू खान ने भाग लिया।जीवंत नाटक तुलसी दास कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभिभावक स्तुति पांडे, विजय लक्ष्मी पूर्बीया, सरिता सोनी का स्वागत कोर्डिनेटर अनुभा जैन ने उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।