GMCH STORIES

महाराणा अमर सिंह द्वितीय की 351वीं जयन्ती मनाई

( Read 3915 Times)

03 Dec 23
Share |
Print This Page

महाराणा अमर सिंह द्वितीय की 351वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर । मेवाड़ के 60वें एकलिंग दीवान महाराणा अमरसिंह जी द्वितीय की 351वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से मनाई गई। महाराणा का जन्म मार्गशीर्ष कृष्ण पंचमी, विक्रम संवत 1729 (वर्ष 1672 ई.) को हुआ था।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि महाराणा अमरसिंह द्वितीय की 1698 ई. में गद्दीनशीनी हुई थी। महाराणा अमरसिंह द्वितीय को प्रशासनिक सुधारक के रूप में जाना जाता है। महाराणा के अपने पड़ौसी राज्यों से सदैव अच्छे संबंध रहे। महाराणा अमरसिंह ने जयपुर एवं जोधपुर के महाराजाओं को कई बार सहयोग प्रदान किया।
महाराणा का राज्यकाल सन् 1698-1710 ई. तक का रहा। महाराणा ने अपने सरदारों के दर्जों का सोलह (प्रथम श्रेणी) और बत्तीस (द्वितीय श्रेणी) नियत कर उनकी जागीरें निश्चित कर दी थी, और जागीरों के नियम बनाकर उन्हें स्थिर कर दिया, परगनों का प्रबन्ध, दरबार का तरीका, सरदारों का बैठक और सीख के दस्तूर कायम किये तथा जागीर आदि के निरीक्षण के नियम भी बनाये। दफ़्तर और कारखानों की अलग-अलग सुव्यवस्था की गई। 
प्रमुख निर्माण कार्यों में महाराणा ने शिव प्रसन्न अमरविलास (बाड़ी महल) का निर्माण संगमरमर के पत्थरों से करवाया जो देखने लायक है। जिसमें नक्काशीदार खंभे आदि हैं। महाराणा ने बड़ी पोल के दोनों तरफ गुम्बदों का निर्माण करवाया, पश्चिमी गुम्बद को घड़ियाल की छतरी और पूर्वी गुम्बद को नक्कार खाना की छतरी कहा जाता है। 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like