GMCH STORIES

मतगणना के दौरान सभी व्यवस्थाएं रहें चाकचौबंद: जिला निर्वाचन अधिकारी

( Read 2293 Times)

02 Dec 23
Share |
Print This Page
मतगणना के दौरान सभी व्यवस्थाएं रहें चाकचौबंद: जिला निर्वाचन अधिकारी


उदयपुर,  विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत रविवार को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर अरविन्द पोसवाल और पुलिस अधीक्षक डॉ भुवनभूषण यादव ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर स्थित मतगणना स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल और एसपी डॉ यादव शुक्रवार अपराह्न आर्टस् कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने गणना स्थल पर कार्मिकों व चुनाव व गणन अभिकर्ताओं की प्रवेश व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने फोटो युक्त अधिकृत प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को गणना स्थल पर प्रवेश नहीं देने के निर्देशांे की सख्ती से पालना की हिदायत दी। साथ ही परिसर के बाहर और अंदर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने पर्यवेक्षक की बैठक व्यवस्था, विधानसभा वार आरओ कक्ष एवं मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण कर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप सभी तरह के बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गणना के दौरान स्ट्रांग रूम से क्रमानुसार कंट्रोल युनिट को संबंधित टेबल पर पहुंचाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने मीडिया सेल, एनआईसी सेल, जलपान व्यवस्था, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ आदि का भी निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां मौजूद विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे अंतिम और महत्वपूर्ण कार्य मतगणना है। इसमें किसी भी तरह की कौताही पूरे निर्वाचन को दूषित कर सकती है। इसलिए सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए मतगणना कार्य को को निर्विवादित रूप से समय पर संपादित करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश सुराणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like