उदयपुर । उदयपुर केयर एण्ड स्पोर्ट सेंटर द्वारा वर्ल्ड एड्स डे की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेश सुराणा की उपस्थिति में आयोजित इस कैंडल मार्च में सीएससी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम शर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विभा जानी, काउंसलर दुर्गा प्रजापत करण सिंह, गोपाल, मंगल आदि उपस्थित रहे। एडीएम सिटी ने इस कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।