उदयपुर : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय द्वारा भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एक दिवसीय प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड के न्यायधीश श्री संजय कुमार मालवीय एवं उदावत क्लासेज के निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह उदावत थे।
श्री मालवीय ने सफलता के मूल मंत्र बताए तथा किशोर न्याय अधिनियम पर प्रकाश डाला वर्तमान में बालको द्वारा किये गये अपराधो एवं उनके सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासो पर चर्चा की, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पोक्सो अधिनियम के तहत हो रहे अपराधो की गम्भीरता एवं वृद्धि पर भी चिन्ता व्यक्त की।
डॉ उदावत ने विधि के छात्र/छात्राओं का विधिक क्षेत्र में नये नये अवसर एव केरियर बनाने हेतु मार्ग प्रशस्त किया, विधि के छात्रोें को न्यायिक सेवा के चयन में आने वाली बाधाओं का किस प्रकार निराकरण किया जा सकता है इस पर भी चर्चा की गयी कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के विभिन्न प्रश्नो के उत्तर भी मुख्य वक्ताओं के द्वारा दिये गये कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सकांय के अधिष्ठाता डॉ आशुतोष पितलिया द्वारा दिया गया एवं धन्यवाद डॉ अनीला द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में विधि संकाय के डॉ शिखा नागौरी, डा पुष्पलता डांगी, डॉ विष्णुप्रिया दाधीच, श्री पियुष चौहान, डॉ कृष्णा राणावत, श्री मुकेश कोठारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सयोंजक डॉ.किरण चौहान, एवं संचालन वसुन्धरा भायल एवं भारती सुहालका द्वारा किया गया। संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो एसएस सारंगदेवोत, सचिव डॉ एमएस राठौड़ और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने वक्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया और विद्यार्थियों को विधि ज्ञान के लिए आपने आप को नित्य नूतन जानकारियों से अवगत रहने के लिए प्रेरित किया।