GMCH STORIES

सह शैक्षिक गतिविधियां छात्र छात्राओं के  सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य :डॉ मीनू श्रीवास्तव

( Read 2044 Times)

01 Jun 23
Share |
Print This Page

सह शैक्षिक गतिविधियां छात्र छात्राओं के  सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य :डॉ मीनू श्रीवास्तव

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के संघटक सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान   महविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ .मीनू श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के सांस्कृतिक सप्ताह के समापन सत्र के दौरान व्यक्त किये। आपने कहा की सह-शैक्षिक  गतिविधियाँ रचनात्मक सोच को उत्तेजित करके, आपके सामाजिक और संगठनात्मक कौशल में सुधार करके, आपकी रुचियों और प्रतिभाओं को विकसित करकेआपके सीखने को बढ़ावा देती हैं।आयोजन सचिव डॉ. गायत्री तिवारी प्रोफेसर -मानव विकास तथा पारिवारिक अध्ययन विभाग व् सह अधिष्ठाता -छात्र कल्याण ने बताया की महाविद्यालय के पाँचों विभागों की शरुआत करने वाली विदुषियों और दूरदृष्टाओं यथा डॉ. पंकजम सुंदरम ,डॉ .पुष्पा  गुप्ता ,डॉ .पुष्पा रानी माथुर ,डॉ .मेरी वेलिंगटन और डॉ. लीला फडनिस के नाम पर बनाये गए पाँचों  हाउस के मध्य विविध सांस्कृतिक ,साहित्यिक प्रतिस्पर्धाओं हैंड पेंटिंग , ऑन द स्पॉट पेंटिंग ,रंगोली ,स्वरचित कविता पाठ ,गायन और  नृत्य  आयोजन किया गया ,जिनमें प्रतिभागियों ने ना केवल बढ़ चढ़ कर भाग लिया अपितु कार्यक्रम के नियोजन ,संचालन और क्रियान्वयन के कौशल भी सशक्त तरीके से अभव्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन क्लब एडवाइजर डॉ .सुमित्रा मीणा द्वारा किया गया। संयोजन में छात्र श्री रविंदर सिंह ,श्री प्रदीप सेहरा ,श्री बाबूलाल ,सुश्री लक्षिका अग्रवाल  व् सुश्री मृगांका त्रिवेदी का सक्रीय योगदान रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like