GMCH STORIES

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विश्नोई का छाया जादू, जोधपुर जीती दूसरा मुकाबला

( Read 2996 Times)

08 Feb 23
Share |
Print This Page
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विश्नोई का छाया जादू, जोधपुर जीती दूसरा मुकाबला

उदयपुर। फील्ड क्लब मैदान पर पिम्स मेवाड़ क्लब क्रिकेट की ओर से चल रही टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल खिलाडिय़ों से सजी जोधपुर के स्पार्टन क्लब ने प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उसकी जीत के हीरो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि विश्नोई रहे, जिन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन किया। मुकाबलों के दौरान आयोजन समिति के लक्की ड्रा के प्रति भी दर्शकों की उत्सुकता बनी रही।
आयोजक बिलाल अख्तर और हर्षित धायभाई ने बताया कि पहले मुकाबले में टाइटन क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन बनाए। जीत का लक्ष्य लेकर उदयपुर की वंडर एकेडमी की टीम ने आवश्यक रन 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर बना लिए। रजत छापरवाल ने चार छक्कों व दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया, जबकि मीत भावसार व हितेश पटेल ने क्रमश: 31 व 30 रन बनाए।  
आयोजक चंद्रपालसिंह ने बताया कि दूसरे मुकाबले में जोधपुर के स्पार्टन क्लब ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 168 रन बनाए, इसके जवाब में रॉकवुड की टीम 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी और मुकाबला 67 रन से हार गई। मैन ऑफ द मैच रवि विश्नोई रहे। पिम्स के नमन अग्रवाल खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते रहे। मैच समाप्ति के उपरांत अतिथियों ने लॉटरी भी खोली और विजेता का पुरस्कृत किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like