GMCH STORIES

आनन्द नगर से बहेगी, श्याम परमानन्द भजन रस गंगा

( Read 5064 Times)

04 Oct 22
Share |
Print This Page
आनन्द नगर से बहेगी, श्याम परमानन्द भजन रस गंगा

उदयपुर। आनंद नगर विकास समिति की रहवासी राधाकृष्ण मन्दिर की राधाकृष्णन महिला मंडल की भक्तगण अपने राधाकृष्ण को रिझाने-उनका लाड़-लड़ाने-मान-मनुहार-आदर सत्कार-आव भगत करने हेतु अपने स्तर पर कलयुग के अवतारी कृष्ण स्वरूप ‘‘खाटू नरेष प्रभु श्याम’’ का भव्य दरबार श्याम जागरण का आयोजन कर रही है। श्री श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के निर्देषन एवं तत्वावधान में इस रविवार शरद पूर्णिमा की स्वर्णीम आभा में 9 अक्टूबर को रात्रि 7 बजे से युर्निवरसिटी रोड़-आनन्द प्लाजा के निकट आनन्द नगर राधाकृष्ण मन्दिर प्रांगण में भजन संध्या प्रारम्भ हो प्रभु ईच्छा तक चलेगी।
श्याम भक्त नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य दरबार में प्रभु श्याम का शीष ठाठ बाट से अपने दल-साउण्ड एवं आर्केस्टा के साथ नीमच (मध्यप्रदेष) मण्डी के श्याम दरबार से पधार रहा है। जिनकी अगवानी कर आनन्द नगर राधाकृष्ण मन्दिर के विषाल मंच पर विराजमान किया जायेगा। खाटू श्याम प्रभु के शीष-बागा का भव्य श्रृंगार देषी-विदेषी पुष्प-पत्रों-स्वर्णाभूषणों हीरे-मोती माणिक्य जड़ित मोर मुकुट, गले में कंठा, लबों पर बांसुरी, दाये-बांये मोर छड़ी, शीष पर छत्र आदि से अलौकित श्रृंगार नीमच के श्रृंगार षिल्पियों द्वारा धराया जायेगा। वही मन्दिर में राधा-कृष्ण, षिव-पार्वती-गणेष-कार्तिकेय-नंदी के षिव परिवार, राम-लक्ष्मण-जानकी, हनुमान जी के राम दरबार एवं दुर्गा मां की भव्य प्रतिमाओं पर दिव्य श्रृंगार भी धराया जायेगा। सभी श्याम रीत अनुसार नेकचार एवं आगन्तुक श्याम भक्तों एवं नगरवासियों की अगुवाई उन्हें अखण्ड ज्योत में आहुतियां पदरवाने की जिम्मेवारी श्याम मित्र मण्डल के ट्रस्टी सुनील-स्नेहलता बंसल, शुभम् गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल परिवार निभायेंगे। वहीं आनन्द नगर विकास समिति के सभी सदस्य, रहवासी, व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द करेंगे।
नारायण अग्रवाल के अनुसार इस भव्य भजन संध्या में श्याम प्रभु का सुरो एवं संगीत से श्रृंगार करने हेतु श्याम जगत की प्रसिद्ध सुरो के जादूगरों की मंडी नीमच के राष्ट्रीय भजन गायकों में प्रमुख अषरफ भाई, दीपक अरोड़ा तथा म्युजिसियम, संगीतकार, आर्केस्ट्रा हेतु अषरफ भाई एवं उनके दल के सदस्य पधार रहे है। फेसबुक पर 1000 से अधिक लाईन प्रस्तुतियां देकर धूम मचाने वाली युवा उदयपुर भजन गायिका इतीषा गोयल, रावी गोयल, बाल गायकअर्थव गोयल, आस्था बसंल-नलिन बसंल गायिका सुनन्दा चौबीसा, पंकज भण्डारी आदि भी अपनी मीठी मखमली-सुरमंही भजनों की गंगा से आनन्द नगर से परमानन्द की भजन रस गंगा बहा शहरवासियों के तन-मन ही नहीं आत्मा को भी पुलकित करेंगे। हजारों भक्त दोनों हाथ उठा ताली बजा झूमने नाचने गाने-गुनगुनाने श्याम जयकारे लगाने में भक्ति के नषे में इस कदर तल्लीन होंगे की अलौकिक समा बंध जायेगा। आप सभी श्याम प्रेमी सपरिवार ईष्ट-मित्री सगे सम्बन्धियों सहित इस अलौकिक दरबार में आनन्द लेने हेतु सादर आमंत्रित निमंत्रित है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like