GMCH STORIES

रन फॉर उदयपुर का सफल बनाने का आव्हान

( Read 3083 Times)

21 Sep 22
Share |
Print This Page

रन फॉर उदयपुर का सफल बनाने का आव्हान

उदयपुर। प्रताप गौरव केन्द्र एवं शहर की अनेक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर रविवार को टाउनहॉल से शहर की विरासत को बचानें एवं उस विरासत से युवाओं को अवगत करानें हेतु आयोजित होने वाली रन फॉर उदयपुर दौड़ को सफल बनाने हेतु आज प्रताप गौरव केन्द्र में एक बैठक आयोजन किया गया। जिसमें आमजन से इस रैली में भाग ले कर इसे सफल बनाने का आव्हान किया।
बैठक में वीर शिरेामणी प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस दौड़ के स्टार प्रचारक लोकसभा संासद एवं मुख्य अतिथि राज्यवर्धनसिंह राठौड़ एवं शहर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा रहेंगे। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन के लिये पूरी दौड़ में उपरोक्त अतिथियों के अलावा समारोह के अध्यक्ष गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ठ अतिथि संासद अर्जुनलाल मीणा,ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,मेयर गोविन्दसिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी पूरी दौड़ में मौजूद रहेंगे।
समिति महामंत्री प्रो. परमेन्द्र दशोरा ने आयोजन की प्रस्तावना रखी। प्रताप गौरव केन्द्र के  निदेशक अनुराग सक्सेना ने स्वराज-75 के आयोजनों के बारें में जानकारी दी। दौड़़ संयोजक सीए डॉ. महावीर चपलोत ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए इसकी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में शामिल हुए सभी गणमान्य संस्थान के प्रमुखों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
ऐतिहासिक विरासत की दौड़ को सफलतम बनानें के लिये सभी संगठनों ने अपनी हर संभव मदद करनें का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने दस दौड़ में उपस्थित रहने की स्वीकृति दी, जो इस दौड़ के स्टार प्रचारक भी रहंेगे। इस आयोजन की तैयारी के लिये प्रशासन भी हर संभव मदद कर रहा है। आयोजन से जुड़े सभी संस्थानों ने एक मत हो कर उदयपुर की जनता से पहली बार होने वाली इस विरासत की ़रन फॉर उदयपुर दौड़ में भाग लेने के लिये आव्हान किया। बैठक में मौजूद मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियांे ने भी इस दौउ़ का कवरेज इसे सफल बनाने के लिये हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में चिकित्सा,सुरक्षा एवं जलपान संबंधित व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के पावर स्पोन्सर अर्बन स्क्वायर मॉल एवं स्पॉन्सर नारायण सेवा संस्थान, होटल जयसिंहगढ़, नन्दलाल माधवलाल चपलोत चेरिटेबल ट्रस्ट है।
नगर निगम, उदयपुर, वन विभाग, उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति, उदयपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन, जीतो माइनोरिट्री राजस्थान जॉन, भारतीय जैन संगठन, उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन, हॉटल एसोशिएशन, उदयपुर ट्यूरिज्म डेवलपमेंट फाउण्डेशन ;न्ज्क्च्द्धए उदयपुर मार्बल ट्रेड एसोसिएशन, उदयपुर, रेडिमेड होजरी एसोसिएशन,राजसथान विद्यापीठ, पसिफिक कॉलेज उमरड़ा, पेसिफिक कॉलेज भीलों का बेदला,उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, जीतो उदयपुर चेप्टर,आलोक संस्थान,उदयपुर कृषि मण्डी एसोसिएशन, गिट्स,होटल एसोसिएशन,रोटरी क्लब उदयपुर उदय,पुजारी परिषद जगदीश चौक,नारायण सेवा संस्थान,रेाटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज,दक्षिणी राजसथान होअल संस्थान,उदयपुर स्केटिंग संघ,मुक्केबाजी संघ,रेडिमेड होजरी संघ,व्यापार मण्डल उदयपुर,भारतीय जैन संघठना उदयपुर, जीतो चेप्टर उदयपुर, राजस्थान विद्यापीठ,कॉमर्स कॉलेज उदयपुर,मोहनलाल सुखाड़ि़़या विश्वविद्यालय छात्र संघ,उदयपुर नर्सिंग एसोसिएशन, बड़ा़ला क्लासेस, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, रॉक वुड स्कूल,सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल,सिख समाज उदयपुर,साई तिरूपति युवर्निवसिटी,मेवाड़ी रनर्स,मुस्कान फाउण्डेशन,सेंट एन्थोनी स्कूल,गीतंाजली युनिवर्सिटी की भागीदारी रहेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like