GMCH STORIES

विप्र कॉलेज की शुरुआत, हर समाज में फैलेगा शिक्षा का उजास

( Read 3057 Times)

09 Sep 22
Share |
Print This Page
विप्र कॉलेज की शुरुआत, हर समाज में फैलेगा शिक्षा का उजास

उदयपुर | शिक्षा से कोई भी वर्ग या समाज वंचित न रहे । हर काल में इसकी सबसे पहले शुरुआत विप्र समाज ने की है । ताकि आने वाले समाज को बेहतर प्रकाश मिले और एक ऐसे समाज का निर्माण हो जो हम सबके लिए सार्थक साबित हो । इसी उद्देश्य के साथ विप्र फाउंडेशन की ओर से विप्र कॉलेज की शुरुआत की गई । इसके साथ ही वो - वॉक व डिप्लोमा इन ई - कॉमर्स के पाठ्यक्रम का संचालन शुरू हो गया है । इसका मुख्य उद्देश्य सभी समाजों के विद्यार्थियों को रियायती छूट के साथ उच्चस्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निर्बाध रूप से मिलती रहे । प्रथम वर्ष में 30 हजार पर सेमेस्टर की फीस साढ़े 12 हजार में प्रवेश दिया जाएगा । ताकि हर वर्ग हर समाज तक शिक्षा पहुंचने का संकल्प साकार हो सके । महाविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सुविधाएं छात्रों देगा । फाउण्डेशन जोन - ए के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के . के . शर्मा ने बताया कि स्वामी आत्मानंद सरस्वती विप्र लेकसिटी कॉलेज बोर्ड की सत्र 2022-23 सत्र की प्रथम बैठक के साथ इसके शुरुआत की घोषणा हुई ।

इसी के साथ स्वामी आत्मानन्द सरस्वती चित्र लेकसिटी कॉलेज गढ़मगरी स्थित श्री परशुराम परिसर , शोभागपुरा में बी . चौक , व डिल्लोमा इन ई - कॉमर्स डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है । महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉमर्स कॉलेज ( एमएलएसयू ) के पूर्व डीन जी . सौरल , एमपीयूएटी के पूर्व वीसी उमाशंकर , पेसिफिक यूनिवर्सिटी के वीसी के के दवे , मेडनेक्स फॉर्मा की सीएमडी डॉ . नीलम व्यास , मेडनेक्स फॉर्मा के निर्देशक अनिल व्यास , विफा जॉन -1 अध्यक्ष के.के शर्मा , विक्की के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णकांत शर्मा , प्राचार्य डॉ . रचना तैलंग , विश्वसरैया कॉलेज के निर्देशक प्रदीप नागदा , लक्ष्य एनर्जी के निर्देशक अभिषेक पालीवाल आदि मौजूद थे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like