GMCH STORIES

बड़वई में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित

( Read 5099 Times)

07 Dec 21
Share |
Print This Page
बड़वई में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित

डूंगला / सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंर्पक ब्युरो उदयपुर द्वारा चितौड़गढ़ जिले की डूंगला पंचायत समिति की बड़वई ग्राम पचांयत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज 7 दिसंबर को निबंध ,चित्रकला,़ मेंहदी, ़रंगोली  प्रतियोगिताओं का आयोजन कर आजादी के अमृत महोत्सव का संदेष दिया गया । राष्ट्रीय एकता के महत्व पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया उसमें से विद्या राठौड़ , प्रियंका जोषी , पुनम मीणा ,साधना अहीर गायत्री प्रजापत ,विजय रही। इसी प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हेमलता उपाध्याय , राजवीर राठौड़ , रीना गायरी ,चंचल कुवंर एवं धीरज कुवंर विजेता रही।

महिलाओं के बीच आयोजित मेहदी एवं रगोंली प्रतियोगीता में भाग लेते हुए  महिलाओं ने रंगोली एवं मंेहदी प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव का संदेष दिया। मेंहदी प्रतियोगिता में खुषी , सीमा मीणा, कोमल प्रजापत ,अजंना चैधरी ,आरती व्यास तथा रंगोली में मोनिका श्रीमाली ,सपना मीणा ,रोषन मेघवाल तथा कोमल मेघवाल विजेता रही।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक निदेषक रामेष्वर लाल मीणा ने उपस्थित महिलाओं और बच्चों से कहा कि देष की आजादी के 75वें वर्ष को बड़े जोष और उत्साह के साथ मनाने के अलावा देष को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में आमजन को स्मरण कराना इस कार्यक्रम का उदेष्य है। इस अवसर पर ग्राम पचांयत सरपंच षंकर लाल मेघवाल उप सरपंच केसर सिहं ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार षर्मा रोजगार सहायक धंरमेद्र चैधरी विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेष कुमार महिला पर्यवेक्षक मीना षर्मा तथा पूर्व उप सरपंच हरिसिंह रावत सहित गांव की महिलाओं एवं विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

विषेष जनचेतना कार्यक्रम एवं प्रदर्षनी कल

सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षैत्रीय लोक संर्पक ब्युरो उदयपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डुंगला गा्रम पंचायत समिति कि  निकटवर्ती ग्रांम पचांयत बड़वई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार 8 दिसंबर को विषेष जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

सहायक निदेषक रामेष्वर लाल मीणा ने बताया कि जनचेतना कार्यक्रम में डूंगला पंचायत समिति की प्रधान बगदी बाई मीणा एवं उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा मुख्य अतिथि होगें। उन्होनें बताया कि स्वच्छ भारत मिषन 2.0 एवं एकल प्लास्टिक उन्मुलन पर विकास अधिकारी जगदीष षर्मा एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर ब्लाॅक मुख्य षिक्षा अधिकारी ओमप्रकाष मेनारिया तथा कोविड वेक्सीन टीकाकरण अभियान के बारे में ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ माधव सिंह मीणा तथा राष्ट्रीय पोषण मिषन के बारे मंे महिला पर्यवेक्षक मीना षर्मा मुख्य वक्ता होगी । कार्यक्रम में इसके अलावा  आत्मनिर्भर भारत एंव फीट इंडिया मुमेंट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व  प्रचार के दौरान आयोजित प्रतियोगीताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये जाएगें एवं 1857 से 1947 तक के आजादी से जुड़े पहलुओं पर प्रदर्षनी भी लगाकर आमजन को जागरुक किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like