GMCH STORIES

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर किया स्वागत

( Read 9229 Times)

14 Sep 21
Share |
Print This Page
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर किया स्वागत

उदयपुर । राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का आज उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में पंचवटी स्थित कांग्रेस कार्यालय में स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में डांगी का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। 
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि स्वागत समारोह में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डांगी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल धनाढ्य व्यक्तियों को ही मजबूत करने का कार्य रही है। गरीब जनता से उसका कोई सरोकार नहीं है। केन्द्र की मोदी सरकार के तमाम फैसले गलत साबित हुए हैं। भाजपा से देश की जनता का मोह भंग हो रहा है, इसलिए वह अपने मुख्यमंत्रियों को बदल रही हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार लगन एवं मेहनत से कार्य कर रही है। उन्होंने पूर्ण विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस राजस्थान में फिर सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने उदयपुर की समस्याओं एवं मसले को मुख्यमंत्री के सामने रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग वर्षों से पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है, उन्हें राजनैतिक नियुक्तियों में प्रमुखता दी जाएगी।
शेख ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व डांगी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. गिरिजा व्यास के दैत्यमगरी स्थित आवास तथा पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के सेक्टर 14 स्थित आवास पर पहुंचकर जलपान ग्रहण किया। तत्पश्चात् डांगी चेटक सर्कल स्थित इण्टक कार्यालय पहुंचे, जहां पर जगदीशराज श्रीमाली ने उनका स्वागत किया। इसके बाद डांगी प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा के निवास पर पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत विवेक कटारा ने तथा ग्राम पंचायत बड़ी पहुंचने पर सरपंच मदन पण्डित ने स्वागत किया। 
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, गणेश डागलिया, रियाज हुसैन, अजय सिंह, सुधीर जोशी, हरीश शर्मा, सोेमेश्वर मीणा, डाॅ. दीपांकर चतुर्वेदी, के. जी. मून्दड़ा, बतुल हबीब, दीपक सुखाड़िया, उषा गुप्ता, नजमा मेवाफरोश, शंकर चंदेल, राधाकृष्ण मेहरा, उदयनन्द पुरोहित, शाहिद हुसैन, मोहनलाल शर्मा, विकास कच्छारा, विनोद जैन, मदन सिंह बाबरवाल, संजय मन्दवानी, रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, कौशल आमेटा सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like