GMCH STORIES

मार्कोस एकेडमी के खिलाड़ियो का नेशनल गेम्स 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन

( Read 6423 Times)

27 Jul 21
Share |
Print This Page
मार्कोस एकेडमी के खिलाड़ियो का नेशनल गेम्स 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन

उदयपुर- मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियो ने नेशनल गेम्स में सात मैडल पर अपना कब्जा कर मेवाड़ के नाम रोशन किया।
मार्कोस एकेडमी के निदेशक रेन्शी मांगीलाल सालवी ने बताया कि हाल ही में दिनांक 23 से 25 जुलाई तक गुजरात राज्य के ध्रोल में दी असोसिएशन फ़ॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एन्ड स्पोर्ट्स इंडिया के तत्वावधान में आयोजित चौथे नेशनल गेम्स 2021 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात पदक प्राप्त किये इस प्रतियोगिता में लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ियो ने शिरकत की जिसमे क्रमशः रुक्मणी लौहार ने हर बार की तरह अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए सीनियर छात्रा वर्ग में छत्तीसगढ़ की प्रतिद्वंद्वी को हरा कर ताईक्वांडो में गोल्ड मैडल व मोनल सेन ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया जूनियर छात्रा वर्ग में प्रियंजली कंवर ने कराटे में गोल्ड मैडल व जूनियर छात्र वर्ग में किकबॉक्सिंग की प्रतियोगिता में प्रिंशल आचार्य जतिन पटेल देवेश डांगी ने सिल्वर मेडल व अली सलूम्बरवाला ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त कर मेवाड़ का नाम गौरान्वित किया टीम के उदयपुर लौटने पर माँ आशापुरा संगठन के संस्थापक चेतन सोनी व अन्य पदाधिकारी श्याम पालीवाल दीपेश साहू कमलेश जोशी अम्बेवाहिनी से वृंदा सोनी कोमल सोनी ने खिलाड़ियो को ओपडना ओढा कर उनका हौसला बढ़ाया व चेतन सोनी ने आने वाले समय मे संगठन की ओर से बच्चों को बेहतरीन


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like