GMCH STORIES

देवेन्द्र महिला मण्डल ने मनाया 18 वंा स्थापना दिवस

( Read 2397 Times)

26 Jul 21
Share |
Print This Page
देवेन्द्र महिला मण्डल ने मनाया 18 वंा स्थापना दिवस

उदयपुर। जैनाचार्य श्री देवेन्द्र महिला मण्डल का आज देवेन्द्र धाम में साध्वियों की निश्रा में 18 वंा स्थापना दिवस मनाया गया।
मण्डल अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि 2 जुलाई 2004 में देवेन्द्र महिला मण्डल की स्थापना की गई। कार्यक्रम की शुरूआत नवकार महामंत्र के जाप से की हुई। इस अवसर पर संस्थान की निमात्री महाश्रमणी साध्वी पुष्पवंती महाराज को वंदन कर उनका स्मरण किया गया।
इस अवसर पर साध्वी प्रियदर्शना,साध्वी किरणप्रभा, ओजस्वी वक्ता साध्वी रतनज्योति,डॉ. विचक्षणा,डॉ. अर्पिता,वदिंता,साध्वी मोक्षदा श्री आदि ठाणा 7 की मौजूदगी रही।
इस अवसर पर साध्वी रतनज्योति ने कहा कि धर्म,ध्यान, तप,तपस्या करते हुए आगे बढ़ंे। आर्शीवाद और प्यार नहीं होने पर यह व्यवस्था बिगड़ जाती है।
उपाध्यक्ष संध्या नाहर ने बताया कि इस अवसर पर भक्ति,गीत का आयोजन रखा गया। मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी गलुण्डिया,विशिष्ठ अतिथि पूर्व महापौर रजनी डांगी,शिविर अतिथि स्नेहलता सहलोत,प्रेमबाई कुमठ ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में आयोजित भक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम विजलक्ष्मी सामर,द्वितीय मधु खमेसरा,तृतीय पायल डूंगरवाल रही।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like