GMCH STORIES

शिल्पग्राम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

( Read 9568 Times)

22 Jun 21
Share |
Print This Page
शिल्पग्राम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

उदयपुर । संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के तत्वावधान में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत सोमवार को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ का आयोजन उदयपुर के शिल्पग्राम समेत देश के विभिन्न प्रांतों व हिस्सों में किया गया। इस अवसर पर जयपुर की योग नृत्यांगना अनामिका कोठारी द्वारा संगीत के साथ योग मुद्राओं का प्रदर्शन तथा ऑडीसी व मयूर भंज छऊ में योग मुद्राएँ देखने को मिली।
केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ में योगा एन इंडियन हैरिटेज से एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों व शहरों में ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों व स्मारकों पर योग के विशेष कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। इस अभियान में उदयपुर के शिल्पग्राम तथा चित्तौड़गढ़ दुर्ग के यो अभ्यास व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लाइव दिखाया गया।
उदयपुर के शिल्पग्राम में सांसद अर्जुन लाल मीणा ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का उद्घाटन किया। इसके पश्चात मीरा उपाध्याय के सानिध्य में सांसद मीणा तथा केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न योग आसन किये गये। इसके बाद जयपुर की अनामिका मनीष कोठारी द्वारा संगीतमय योग प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने अपने साथी के सथ विभिन्न मुद्राओं का मोहक प्रदर्शन किया। अनामिका की हैरतअंगेज योग मुद्राओं से उपस्थित दर्शक एकटक हो कर दैहिक भंगिमाओं को निहार रहे थे।
इसके उपरान्त उदयपुर की ऑउीसी नृत्यांगना शैली श्रीवास्तव ने ऑडीसी व मयूरभंज छऊ में अपनी मुद्राओं का मोहक प्रदर्शन किया। शैली में हाथ में ढाल और तलवार से विभिन्न मुद्राएं बना कर दर्शकों को अचम्भित किया। कार्यक्रम के अंत में उदयपुर के ही पुरूषोत्तम राव व उनके दल की नृत्यांगनाओं द्वारा ‘घूमर’ नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
जगह-जगह योगाभ्यास
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर सांसद सी.पी.जोशी ने योगाभ्यासियों की सीमित उपस्थिति मे योगाभ्यास किया। इस अवसर पर भागीरथ बयावत व उनके साथियों के ‘क्लासिकल एनसेम्बल‘ में बांसुरी, तबला और सारंगी की युगलबंदी को दर्शकों द्वारा सराहा गया। वहीं इस अवसर पर मावली के लोक कलाकार प्रेम प्रकाश व साथियों द्वारा भवाई नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी गई। ऐतिहासिक कुंभलगढ़ तथा डीग पैलेस भरतपुर में योग किया गया व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। संस्कृति मंत्रालय तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा गुजरात के द्वारका तीर्थ स्थित रूक्मणी मंदिर तथा गोवा के अगोडा फोर्ट पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जहां गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा योगाभ्यास किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like