GMCH STORIES

अलविदा होते रमजान माह में आखिरी जुम्मा पर की गई दुआ  

( Read 13037 Times)

07 May 21
Share |
Print This Page
अलविदा होते रमजान माह में आखिरी जुम्मा पर की गई दुआ  


उदयपुर। अलविदा होते रमजान माह में लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से कोरोना से मुक्ति दिलानें एवं देश में खुशहाली लाने की घर.घर पर आखिरी जुम्मा पर दुआ की गई।

सोसायटी सदर डॉण् खलील अगवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री पैकेट जरूरतमंदो को घर घर बांटे जा रहे है। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर की ओर से आखिरी जुम्मा पर कार्यालय में दुआ की गई। इस अवसर पर खास तौर पर कोरोना महामारी से पूरी दुनिया को छुटकारा दिलानेंए और जो बीमार है उनको जल्दी शिफा प्राप्त हो और स्वस्थ होकर घर जाएं और जो घर है उनको भी जल्दी शिफा प्राप्त होएकी दुआ की गई।

मौलाना आस मोहम्मद इमाम मस्जिद दरखान वाडी ने दुआ की कि पूरी दुनिया और हमारें वतन भारत को अमन चैन कीएकोविड 19 से छुटकारा जल्दी मिलें और सभी समुदायों के लिए दुआ की गईए।
डॉ खलील अगवानी ने बताया कि माहे रमजान में दी जाने वाली इमदाद उन सभी जरूरतमंदो को उनके घर.घर जाकर राशन पैकेट दिए जा रहे है। आज महुवाडा गंाव में राशन सामग्री के पैकेट वितरीत किये गये।
उन्होंने बताया कि ईद के बाद पुनः कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा।                 सोसायटी के संयोजकए मौलाना आस मोहम्मदएहाजी अब्दुल लतीफ मंसूरीए हाजी सलीम अगवानीए सिराज खिलौना वालाए मजहर अली पलासिया वालाए शानू खानएहाजी जहीरूद्दीन सक्काएतस्लीम आरा एसलीम खान की देख रेख में कार्य हो रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like