GMCH STORIES

ऑनलाइन पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता व विशिष्ट कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

( Read 14283 Times)

12 Apr 21
Share |
Print This Page
ऑनलाइन पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता व विशिष्ट कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

आज आलोक माध्यमिक विद्यालय पंचवटी स्थित सभागार में अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति एवं रोटरी क्लब उदयपुर व आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता एवं कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अ.भा. नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत ने की साथ ही मुख्य अतिथि रोटेरियन निर्मल संघवी, विशिष्ठ अतिथि कार्यक्रम संयोजक निश्चय कुमावत रहे।

 इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ कुमावत ने बोलते हुए कहा कि पगड़ी मेवाड़ की शान है एवं भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि अपनी पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता के पीछे परम्परा व संस्कृति से जुड़ने का भाव है, जिस प्रकार शान से अपना सर ऊँचा करके अपनी पगड़ी सजाते हैं जीवन में अपने कर्म और चरित्र से अपना सर इतना ऊंचा रखे की अपने माथे की पगड़ी सजी रहे, कभी हमे किसी के सामने अपमानित होकर झुकना न पड़े उसके पीछे का भाव यही है। उन्होंने प्रभावी ढंग से इस अवसर पर संपूर्ण विषय को प्रभावी ढंग से रखा रखा।

 सभी प्रतिभागियों व वारियर्स ने हाथ सेनेटॉयज कर बडे गरिमामय सामाजिक दूरी व कोरोना प्रोटोकॉल के साथ उपस्तिथि दी। कार्यक्रम को सभी ने सराहा। 

डॉ कुमावत ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सूक्ष्म कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई जिसका परिणाम एवं कुछ प्रस्तुतियों के साथ रंगीन एवं सुंदर पगड़िया आकर्षक का केंद्र रही। एवं सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह से रुचि लेकर भारतीय संस्कृति से रूबरू होते हुए इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

    डॉ कुमावत ने कहा कि इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया जिन्होंने कोरोना से मृत एवं पीड़ित लोगों को श्मशान एवं चिकित्सालय तक पहुंचाने में अपनी जीवन की चिंता किए बिना समाज सेवा में निस्वार्थ भाव से नियोजित रहे ऐसे वारियर्स का सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि निर्मल सिंघवी ने भी पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए इसे अपनी शान बताया एवं अपनी संस्कृति को सर्वोत्तम बताते हुए निरन्तर जुड़े रहने हेतु  प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बजरंग सेना से कमलेंद्र सिंह पंवार जगन्नाथ रथ यात्रा सेक्टर 7 से भुपेंद्र सिंह भाटी, शिव सिंह सोलंकी, भारत विकास परिषद से राजश्री गांधी, मनीष तिवारी, प्रशांत व्यास, समिति से नारायण लाल चौबीसा, विजय सांखला, शशांक टांक, पुष्पा टांक, प्रतीक कुमावत आदि उपस्थित रहे।

 ये कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित - नंद राज भारती, मांगीलाल सुथार, कन्हैया लाल जीनगर, गोपाल वैष्णव, हीरा लाल साहु, मुकेश मारु, भंवर लाल चौहान , श्वेता ईनाणी, अंतरिक्ष दमा।

 ये रहे ऑनलाइन पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता के विजेता -

मानवेंद्र सिंह, दिव्यांशी मीणा, प्रणव पुरोहित, मीना देवड़ा, कामना जोशी, लोव्यम कुमावत, प्रगति दुलानी , भूमिका वसीटा, रुद्राक्ष खोयर, खुशी पालीवाल, पूर्वी जैन, मनीष तिवारी, अशोक परिहार, लक्ष्य ईनाणी, नारायण कुमावत।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like