उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के डेयरी एवं खाद्य माईक्रोबायोलोजी विभाग की डाॅ. गरीमा वर्मा को पर्यावरण एवं समाज विषयक अन्तर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेन्स में भाग लेने एवं मेडिसीनल प्लान्ट्स एज इम्यून बुस्टर पर रीसर्च पेपर प्रस्तुत करने पर आईसीईएस 2020 एवं ग्लोबल एनवायरमेन्ट एवं श्योसल एसोसियेषन नई दिल्ली द्वारा यग बायोटेक्नोलोजिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही डाॅ. गरीमा वर्मा को एषियन बायोलोजीकल रिसर्च फाउण्डेषन, प्रयोगराज द्वारा आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है।