GMCH STORIES

एनएसएस छात्रों ने कहा “नो टू ड्रग्स”

( Read 11711 Times)

20 Feb 21
Share |
Print This Page
एनएसएस छात्रों ने कहा “नो टू ड्रग्स”

महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों में आज नशा मुक्ति अभियान में लगे नशा मुक्त भारत अभियान की जिला समिति के सदस्य डॉक्टर पी सी सी जैन के समक्ष शपथ पूर्वक संकल्प लिया की वे जीवन भर भर नो टू ड्रग्स एंड अल्कोहल के नियम का पालन करेंगे और दूसरों से भी करवाएंगे |
आज दिन में एनएसएस के छात्रों के समक्ष डॉक्टर पी सी सी जैन ने नगर में बढ़ते गांजे के प्रभाव के बारे में बताते हुए कहां की इससे कभी ना ठीक होने वाला पागलपन और मानसिक अ संतुलन भी हो सकता है
फैशन के प्रभाव में शराब एवं ड्रग्स से अपराध ,एक्सीडेंट्स, तलाक, घरेलू हिंसा, पारिवारिक तनाव बढ़ते जा रहे हैं और सब कुछ होते हुए भी घरों घरों में अशांति का वातावरण बन रहा है|
डिजिटल एडिक्शन मोबाइल और लैब टॉप के बारे में बोलते हुए और वीडियो दिखाते हुए उन्होंने बताया इसका अत्यधिक और असीमित उपयोग से ब्रेन ट्यूमर ,ब्रैस्ट कैंसर, डी.ऐन ए. डैमेज, इत्यादि हो सकते हैं ।
अपनी पी पी टी में मेल और फीमेल में नशे के कुप्रभाव बताते हुए कहा कि नशा फीमेल को उनकी शारीरिक रचना की वजह से दुगना तिगुना हानिकारक है।
सब ने मिलकर नशा गीत गाया और नशा मुक्ति के नारे भी लगाए।
कार्यक्रम में के श्री जयकुमार मेहरचंदानी एवं डॉ के के यादव व अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like