GMCH STORIES

नगर पालिका आमचुनाव: चुनाव प्रेक्षकों ने लिया तैयारियों का जायजा

( Read 9694 Times)

28 Jan 21
Share |
Print This Page

नगर पालिका आमचुनाव: चुनाव प्रेक्षकों ने लिया तैयारियों का जायजा

उदयपुर, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका आम चुनाव, 2021 के तहत जिले की फतहनगर-सनवाड एवं भीण्डर नगर पालिका चुनाव के लिए आबकारी अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी व सलूम्बर नगर पालिका चुनाव के लिए आरएसएमएम के कार्यकारी निदेशक बालमुकुन्द असावा को चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं।
दोनो चुनाव पर्यवेक्षकों ने बुधवार को प्रातः चुनाव प्रशिक्षण स्थल विवेकानन्द सभागार, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय, उदयपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मतदान दलों को निर्वाचन विभाग एवं केन्द्र/राज्य सरकार की कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करते हुऐ शांतिपूर्वक मतदान सम्पादित कराने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात् सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी एव उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर मंयक मनीष से फतहनगर-सनवाड एवं भीण्डर से संबंधित संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील, विडियो ग्राफी, क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रंबधन आदि पर चर्चा कर क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् मतदान केन्द्र विद्या निकेतन मावि सनवाड, राबाउमावि सनवाड, राउमावि सनवाड राउमावि वासनीमाफी, विद्या निकेतन उमावि, फतहनगर, राउमावि फतहनगर प्रथम एवं भीण्डर के मतदान केन्द्र महात्मा गांधी रावि अग्रेजी माध्यम, भीण्डर, राप्रावि गिरवर पोल राप्रावि चौहानो का खेडा, राउमावि, सूरजपोल, रा.भैरव उमावि, प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मावली रमेश सिरवी, भीण्डर तहसीलदार रामनिवास मीणा एवं लाइजन ऑफिसर डॉ. शक्ति सिंह भी उपस्थित रहें।
इधर चुनाव प्रेक्षक असावा ने सलुम्बर के संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र राउमावि सलूम्बर जौधनिवास, राउमावि सलूम्बर, राबाउमावि सलूम्बर, जलदाय विभाग, सूरजपोल सलूम्बर, रामावि गांधी चौक राउवि गर्ग वाडा, लवकुश उमावि, पटेलवाडा, मालवीय लौहार समाज नोहरा, रा. बलवंत सिंह मंत्री उप्रावि, रामद्वारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मणीलाल तिरगर एवं लाइजन ऑफिसर डॉ. देवेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहें। साथ ही पुलिस उप अधीक्षक वृत सलूम्बर सुधा पालावत से कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु की गई पुलिस व्यवस्था की जानकारी ली।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like