GMCH STORIES

सी. डी. एफ.टी. में स्वामी विवेकानंद जयंती का ऑनलाइन आयोजन

( Read 9446 Times)

13 Jan 21
Share |
Print This Page
सी. डी. एफ.टी. में स्वामी विवेकानंद जयंती का ऑनलाइन आयोजन

डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय संघटक महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, में 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद जयंती का ऑनलाइन आयोजन अधिष्ठाता प्रो.वी.डी.मुद्गल की अध्यक्षता में दोपहर 02:30बजे गूगल मीट पर हुआ। वेबिनार सचिव प्रो. कमलेश मीणा तथा सहायक सचिव श्री मंगल काबरा थे। मुख्य वक्ता डॉ पी. के. दशोरा पूर्व कुलपति, कोटा विश्वविद्यालय थे। मुख्य वक्ता डॉ पी. के. दशोरा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नवीन पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने बताया कि उन्तालीस वर्ष के संक्षिप्त जीवनकाल में स्वामी विवेकानन्द जो काम कर गये वे आने वाली अनेक शताब्दियों तक पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

 

अधिष्ठाता प्रो. वी. डी. मुद्गलसभी अथितियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया की विवेकानन्द जी बड़े स्वप्न‍दृष्टा थे। उन्होंने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जिसमें जाति के आधार पर कोई भेद भाव रहे।आपनेस्वामीजीकेआदर्शोंकोअपनाकरलक्ष्यप्राप्तितकनहींरुकनेकाआवाह्नकिया।

 

भूमिका पोरवाल ,माया राठौड़ , ने स्वामी विवेकानंद जी पर कविताओं को प्रस्तुत किया। मुस्कान भट्ट ने स्वामी विवेकानंद जी पर अपने पॉस्टर के माध्यम से श्रद्धा व्यक्त की। आंचल मुंजाल, धर्मेश शर्मा , कनिष्क अग्रवाल , खुशबू मीणा ने भाषण प्रस्तुति दी। क्षितिज अजमेरा ने अपनी पीपीटी के माध्यम से स्वामी जी किया। रानू पहाड़िया ने अपने गीत के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

प्रो. कमलेशमीना ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। प्रतिभागियों तथा दर्शको द्वारा वेबिनार की सराहना की गयी।

वेबिनार संचालन में मानविक जोशी, तन्वी मेहता एवं यामिनी कुंवर शक्तावत का विशेष सहयोग रहा।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like