GMCH STORIES

पीआईएमएस के डॉ. एस. के. सामर सम्मानित

( Read 12295 Times)

11 Jul 20
Share |
Print This Page
पीआईएमएस के डॉ. एस. के. सामर सम्मानित

उदयपुर। विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को जनसंख्या स्थिरीकरण एवं मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण सेवाओं के क्षेत्र में वर्ष 2019-20 में उल्लेखनीय उपलब्धि व उत्कृष्ट सेवाओं हेतु पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (पीआईएमएस), उमरड़ा के सर्जन डॉ. एस. के. सामर को राज्यस्तरीय वी.सी. के माध्यम से आयोजित समारोह में  चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया। चेयरमैन आशीष अग्रवाल व उप चेयरमैन श्रीमती शीतल अग्रवाल ने डॉ. सामर और इनकी टीम को बधाई दी।
कलेक्ट्री में आयोजित  पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय निदेशक जुलफीकार अली काजी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रागिनी अग्रवाल उपस्थित थे। वी.सी. का संचालन जयपुर से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। पीआईएमएस परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. सुरेन्द्रकुमार सामर ने बताया कि संस्थान में परिवार कल्याण की सभी सेवाएं वर्ष 2015 से प्रारम्भ की गई। अब तक 6148 सफल नसबन्दी आपरेशन किये जा चुके हैं। इनमें 161 पुरुष नसबन्दी नई तकनीक एन.एस.वी. द्वारा की गई जो पूर्णरूप से सफल रही। डॉ. सामर व उनके दल द्वारा किया कार्य पिछले पांच वर्षों से लगातार जिले में तथा तीन वर्षों से राज्यस्तर पर सम्मानित किया जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like