GMCH STORIES

नारायण सेवा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

( Read 12132 Times)

06 Jun 20
Share |
Print This Page
नारायण सेवा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ, लियो का गुडा में विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को आवासीय विद्यालय के दिव्यांग एवं मूकबधिर बच्चों ने वृक्षारोपण किया। जिसका शुभारंभ संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने एक छायादार पौधा रौप कर किया। उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण ने प्राणीमात्र के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिंह लगा दिया है। इसका जिम्मेदार भी मनुष्य खुद है। सुविधाजनक और विलासितापूर्ण जीवन के लिए उसने पर्यावरण को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया है। ऐसे में प्रकृति के साथ गहरा रिश्ता बनाने के लिये वनसंरक्षण एवं पौधारोपण आवश्यक है।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आज का दिवस इस बात  का संकल्प लेने का है कि प्रकृति प्रदत्त संसाधनों की प्रचुरता सभी स्तरों पर बनी रहे और उनके  संरक्षण के प्रति हम हर पल जागरूक रहे। निदेशक वंदना अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष धरती का शृंगार है जिसे विकृत नही किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में कमला देवी, देवेंद्र चौबीसा, विष्णु शर्मा "हितैषी" एवं भगवान प्रसाद गौड़ ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भूकंप, बाढ़, सुनामी और ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरणक्षरण के ही दुष्परिणाम है।संयोजन दल्लाराम पटेल और महिम जैन ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like