GMCH STORIES

विद्यापीठ - जारूकता शिविर का किया आयेाजन

( Read 7708 Times)

02 Jun 20
Share |
Print This Page
विद्यापीठ - जारूकता शिविर का किया आयेाजन

उदयपुर  / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विवि के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय के ओर से कोरोना महामारी के दौरान आम जन मे ह्यूमिनिटी पाॅवर बढाने हेतु बांटी जा रही आर्सेनिक एल्ब 30 होम्योपेथी दवा वितरण के तहत सोमवार को विद्यापीठ के डबोक परिसर के मुख्य द्वार पर आयोजित जागरूकता  शिविर का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और 200 से अधिक देश इससे ग्रसित है। तमाम शोध कोरोना काल में हमे यह संकेत दे रहे है कि हमें इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। होम्योपेथी की आर्सेनिक एल्ब 30 दवा का सेवन करने से व्यक्ति में ह्युमिनिट क्षमता बढती है जिससे इस बिमारी को रोजा जा सकता हे। उन्होने आम जन से आव्हान किया कि वे कोरोना जैसी महामारी से डरना है उसका जब कर मुकाबला करना है, आम की जागरूकता के बिना इससे हराना असंभव है इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि इसके प्रति जागरूक रहे, फिजिकल डिस्टेंस की पालना, घर से निकलते समय मास्क पहने, बाहर से घर आने पर अपने हाथों को 20 सेकंड तक साफ करे व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का कडाई के साथ पालन करे साथ ही आम जन से आव्हान किया बिना कारण अपने घर से न निकले। जितना संभव हो कुछ दिनों तक घर से ही काम करने की आदत डाले। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि संस्थान द्वारा 40 हजार से अधिक होम्योपेथी फाईल का वितरण किया जा चुका है साथ ही 5 हजार मास्क व जरूरतमंदों को राशन किट भी वितरित किए गए है।  शिविर में प्रो. सारंगदेवोत ने आम जन का थर्मल टेस्ट भी किया। इस अवसर पर सरपंच भगवती लाल पाटीदार, समाजसेवी अरविंद झगडावत , उपसरपंच ललित पालीवाल, वार्ड पंच विक्रम सिंह को अपने गांव के हर परिवार के लिए 5000 होम्योपेथी फाईल्स भेंट गई। शिविर में डाॅ. अमिया गोस्वामी, डाॅ. लीली जैन, डाॅ. प्रकाश धाकड, डा. नाजिमा परवीन,  गेापाल शर्मा,  ने अपनी सेवाए दी।  इस अवसर पर डाॅ. चन्द्रशेखर द्विवेदी, डाॅ. सुभाष बोहरा, डाॅ. दिलिप सिंह चैहान, डाॅ. अमी राठौड, डाॅ. अर्पणा श्रीवास्तव, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जगदीश सालवी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like