GMCH STORIES

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का तुरन्त सहायता ऑनलाईन कैम्पेन

( Read 16881 Times)

27 May 20
Share |
Print This Page
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का तुरन्त सहायता ऑनलाईन कैम्पेन

उदयपुर | कोरोना महामारी से उत्पन्न विकट परिस्थितियों के कारण देश की जनता को गंभीर संकट एवं कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में यह आवश्यक है कि परेशानी में फंसे लाखों प्रवासी श्रमिकों, किसानों, गैर-संगठित क्षेत्रों के मजदूरों, एमएसएमई, लघु उद्यमियों, मछुआरों और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों तक तुरन्त सहायता पहुंचाई जाए। संकट की इस घड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक निर्णय लिया है जिसके अन्तर्गत गुरूवार 28 मई, 2020 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक आॅनलाईन कैम्पेन चलाया जाएगा। जिसमें पूरे देश से लगभग 50 लाख से अधिक कांग्रेसजन इस कैम्पेन से माध्यम से उन सभी विषयों से आमजन को अवगम करायेंगे जो कांग्रेस पार्टी द्वारा इस गम्भीर संकट के समय केन्द्र सरकार के समक्ष रखे गए, जिन्हें अनसुना कर दिया गया। आॅनलाइन कैम्पेन के तहत प्रधानमंत्री जी से हर परिवार(जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं है) को तत्काल 10 हजार रूपये नकद सहायता देने की मांग की जाएगी। यह जानकारी सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने दी।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने उदयपुर शहर के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब के माध्यम से इस आॅनलाइन अभियान से आवश्यक रूप से जुड़े।
शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश की गरीब जनता के सामने कितना गंभीर संकट पैदा हो गया है। यह हम सभी से छिपा नहीं है। प्रवासी मजदूरों की अखबारों, टीवी चैनलों एवं आॅनलाइन माध्यमों पर जारी मार्मिक तस्वीरों एवं वीडियो को देखकर देश का हर आम आदमी विचलित है।
अतः सभी कांग्रेसजन इस आॅनलाइन कैम्पेन में अनिवार्य रूप से भाग लेते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा केन्द्र सरकार के समक्ष उठाये गये उन सभी विषयों को रखेंगे, जिन्हें केन्द्र सरकार ने अनसुना कर दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like