GMCH STORIES

25 मई 2020 को वर्चुअल मैराथन ‘‘रनिंग फोर द ग्लाॅरीज ओफ महाराणा प्रताप’’

( Read 17763 Times)

23 May 20
Share |
Print This Page
 25 मई 2020 को वर्चुअल मैराथन ‘‘रनिंग फोर द ग्लाॅरीज ओफ महाराणा प्रताप’’

उदयपुर वासियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेवाड़ के आराध्य और प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती पर ‘‘मेवाड़ी रनर्स’’  द्वारा 25 मई 2020 को एक वर्चुअल मैराथन ‘‘रनिंग फोर द ग्लाॅरीज ओफ महाराणा प्रताप’’ आयोजित कि जा रही है। इस मैराथन में सभी धावकों द्वारा कुल 4880 किलोमीटर की लंबी दूरी की जाएगी जैसा कि आप सभी को विदित है कि आज पूरा विश्व  कोरोना महामारी से जूझ रहा है महामारी में हमारे डाँक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी एवं अन्य दल जो कि इस महामारी से लड़ रहा हैं और हम अपने घर में सुरक्षित बैठकर इन सभी को हौसला बढ़ाने की भगवान से प्रार्थना करते हैं इसी के साथ ही महाराणा प्रताप की 480 वीं वर्षगांठ के रूप में अपने अपने घरों में मैराथन करेंगे जिसमें की इस मैराथन के अंदर मेवाड़ के धावक तथा राज्य स्तर एवं प्रदेश स्तर के 2600 धावकों ने  (1200 महिला शक्ति व 1400 पुरूष) भी भाग लेंगे सभी धावकों को राज्य स्तर के धावक अमर चौहान, बीनय साहा, शंकर थापा, अभिषेक मिश्रा, संगीता सिन्धी बाहल द्वारा अपने हस्ताक्षर से ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा यह कार्यक्रम हिन्दु कलेण्डर के हिसाब से मेवाड़ मे ‘‘महाराणा प्रताप जयंति’’ ज्येष्ठ शुल्क 3, सोमवार दि. 25 मई 2020 को आयोजित कि जाएगा एवं मेवाड़ी रनर्स के शक्तिसिंह दुलावत, दिलीप सोनी, प्रकाश माली, कैलाश जैन, ऋषभ जैन, कर्ण प्रताप सिंह राव, प्रद्युमनसिंह झाला, प्रदीप यादव, सुनील कुमावत, नितेश टांक, डाॅ. मनीष अग्रवाल, मुकेश कुमावत, विक्रम सौलंकी एवं समस्त साथीयों के सहयोग से पूर्ण करके महाराणा प्रताप को घर से नमन किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like